Tata Nexon EV की बैटरी बदलती है इतनी कीमत में
टाटा मोटर भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाली कंपनी है जिनके पास अभी कुल तीन प्रकार की इलेक्ट्रिक गाड़ियां है Tiago EV, Tigor EV व Nexon EV। भारत में सभी ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है Nexon EV जो की टाटा मोटर का ही प्रोडक्ट है। हालही में कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट मॉडल लांच किया जिसको लोगों ने काफी पसंद किया। इस गाडी में आपको सभी एडवांस फीचर के साथ मिल जाते है कमाल की परफॉरमेंस। Nexon EV दो प्रकार के बैटरी पैक में आती है जो अलग अलग रेंज देते हैं। आइये जानते हैं इस गाडी की सभी ख़ास बाते व जानते हैं इसकी बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट।
परफॉरमेंस व रेंज

Tata Nexon EV दो मॉडल में आती है Max व प्राइम जिनमे आपको मिलती है 30.2 kWh व 40.5 kWh लिथियम फेरस फॉस्फेट बैटरी पैक। ये गाडी अपने बैटरी पैक के साथ निकालती है 325 किलोमीटर से लेकर 465 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। इस गाडी में आपको बढ़िया मोटर मिलती है। इसका बेस मॉडल निकालता है 127 हार्सपावर व 215NM का टार्क वहीं इसका टॉप मॉडल देता है 143 हार्सपावर व 215NM का टार्क। ये एक बढ़िया रेंज व परफॉरमेंस है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक गाडी के लिए। साथ ही इसमें आपको एक DC फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो गाडी को काफी कम समय में पूरा चार्ज कर देता है।
फीचर
इस गाडी में आपको एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलती है एक बढ़िया सनरूफ, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 कैमरा, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पुश स्टार्ट, ऑटो हेडलाइट, ऑटो रेन वाइपर, एलाय व्हील, LED लाइट, स्टीयरिंग कण्ट्रोल, फ़ास्ट चार्जर व और भी काफी सारे एडवांस फीचर जिनके साथ ये एक लक्ज़री व्हीकल बनता है।
कितने में बदलती है इस गाडी की बैटरी?

Tata Nexon EV में आपको जो बैटरी मिलती है उसकी लाइफ होती है 8 साल व 160,000 किलोमीटर तक की जो की काफी बढ़िया है। इस गाडी की बैटरी आती है टाटा AutoComp सिस्टम लिमिटेड से जो की जॉइंट वेंचर है एक चीन की कंपनी Guoxuan Hi-Tech के साथ। ये बैटरी AC व DC दोनों प्रकार के चार्जर को सपोर्ट करती है व ये IP67 है जो की पानी व मिटटी से बच कर रहती है। इस बैटरी को बदलवाने में खर्चा आता है ₹4,47,650 रुपए से ₹7 लाख रुपए तक का। ये कॉस्ट काफी ज्यादा है लेकिन एक इलेक्ट्रिक गाडी में सबसे महंगा पार्ट उसका बैटरी पैक ही होता है जैसे एक ICE कार में उसका इंजन।
कितनी है Nexon EV की ऑन-रोड कीमत?
टाटा Nexon EV काफी सारे वैरिएंट में आती है जिनकी ऑन-रोड कीमत शुरू होती है ₹16.75 लाख रुपए से जो जाती है ₹22.71 लाख रुपए की कीमत तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इतनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के लिए। आप इस गाडी को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹3,48,350 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹ 22,023 रुपए की किस्त देनी होगी हर महीने अगले 7 साल तक।
यह भी देखिए: भारत के टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनमे है सबसे बढ़िया फीचर व पावर