Tata Altroz EV Specifications
अभी के समय में Tata की इलेक्ट्रिक गाड़ियां देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां है जिनमे कमाल की फीचर्स के साथ साथ धांसू रेंज भी मिलती है। कंपनी की Nexon EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी है और Tiago EV दूसरे नंबर पर। अब भारतीय कंपनी अपनी चौथी इलेक्ट्रिक गाडी Tata Altroz EV को लॉन्च करने जा रही है जिसमे और भी ज्यादा बढ़िया फीचर्स व रेंज मिलेगी। अभी के समय पर Altroz पेट्रोल, डीजल व CNG में उपलब्ध है और अब बोहोत जल्द ये इसको इलेक्ट्रिक में लॉन्च करेंगे। आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं Altroz EV के बारे में और देखेंगे क्या है इस गाडी में ख़ास बाते और कितनी होगी इसकी कीमत।
मोटर, बैटरी और फीचर्स

Tata Altroz EV में आपको मिलती है सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ जुडी होगी 26 kWh की बैटरी। इस बैटरी की मदत से से गाडी देगी 306 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। अगर बात करे इसकी टॉप स्पीड की तो Altroz EV स्पोर्ट्स मोड पर जैगी 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड पर। इस गाडी में आपको फ़ास्ट चार्ज मिलेगा जो इसे पांच घंटो में जीरो से 80% तक चार्ज कर देगा और 8 घंटों में पूरा 100%। Altroz EV में आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक फीचर मिलेगा जैसे की एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो प्ले, टच स्क्रीन, इंफोटेनमेंट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटर, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट, और ABS व EBD जैसे सभी आधुनिक फीचर।
लॉन्च और कीमत
Tata Altroz EV नए साल पर लॉन्च होने जा रही है जिसकी शुरुवाती कीमत होगी केवल ₹12 लाख रुपए जो की एक काफी बढ़िया कीमत है इतने फीचर्स और 307 किलोमीटर वाली इलेक्ट्रिक गाडी के हिसाब से। अगर आप एक बढ़िया कम्फर्टेबले इलेक्ट्रिक गाडी चाहते हैं जिसे आप एक लम्बे सफर पर भी बेजिझक लेजा सके तो Altroz EV आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है और आपको इस गाडी का इंतज़ार करना चाइये।