Bugatti Electric Scooter
अभी के समय में हर बड़ी व छोटी कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी आधुनिक तकनीक और इंजीनियरिंग से बना रहे हैं। आज के एलेक्ट्रसि स्कूटर, बाइक व कारों में पहला के मुकाबले काफी बढ़िया रेंज और फीचर्स देखने को मिलते हैं। और इन्ही के साथ साथ टॉप स्पीड पर भी कंपनियां काफी ध्यान दे रही हैं जिसके चलते नए इलेक्ट्रिक वहां काफी तेज़ तो भागते ही हैं बल्कि एक दम से स्पीड पकड़ने में भी सक्षम हैं। आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं दुनिया के सबसे महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसकी कीमत देख कर आपके होश उड़द जैयंगे।

आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Bytech Bugatti इलेक्ट्रिक स्कूटर। इस स्कूटर में आपको मिलती है कमाल की मैग्नेसियम एलाय बॉडी और बढ़िया एयरोडायनामिक के साथ जिसकी वजे से इसका वजन काफी काम और बॉडी काफी स्ट्रांग है। इसमें आपको मिलता है 600W की पावरफुल मोटर जिसकी मदत से ये 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकता है। इसमें आपको तीन ड्राइविंग मोड भी देखने को मिल जाते हैं जिनको आप अपनी जरुरत के हिसाब से सेट कर सकते हैं। ओर तो ओर इसमें आपको कर्ज़े कण्ट्रोल भी मिल जाता है जो की एक काफी आधुनिक फीचर माना जाता है।

अगर बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और रेंज की तो Bugatti के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 36V/10.4AH की लिथियम आयन बैटरी मिलती है जिसके साथ ये 40 किलोमीटर की रेंज देना में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 110 किलो तक का वजन उठा सकता है जो की काफी संतुस्ट करने जितना है। अब अगर बात करे इसके फीचर्स की तो इस स्कूटर में आपको मिलता है फ़ास्ट चार्जर, टर्न सिग्नल, फ्रंट व रियर LED लाइट, क्रुज़े कण्ट्रोल, 9″ के टायर, और ABS ब्रेक जैसे कमाल के फीचर्स।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत है $1200 डॉलर जो भारतीय रुपए में हुए एक लाख रुपए। यह कीमत इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दुनिया का सबसे लक्ज़री और कीमती स्कूटर बना देता है। अगर आप ये स्कूटर चाहते हैं तो आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से इसे आर्डर कर सकते हैं।