इस ई-स्कूटर में मिलेगी 120 KM की रेंज और 90 km/h की टॉप स्पीड, जानिए खास बातें

River Indie Electric Scooter

भारत में आज के समय में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना ज्यादा पसंद करते हैं पेट्रोल के मुकाबले। इसका कारन हैं की आज के इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले के मुकाबले ज्यादा परफॉरमेंस और रेंज देते हैं व बढ़िया फीचर्स भी मिल जाते हैं और दूसरा कारण हैं पेट्रोल के बढ़ते दाम जो इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादा किफायती बना देते हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं देश के सबसे स्टाइलिश और बढ़िया परफॉरमेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसका नाम हैं River Indie ई-स्कूटर। आइये देखते हैं क्या हैं इस स्कूटर में खास बातें और क्या होगी कीमत।

मोटर, बैटरी, परफॉरमेंस और फीचर्स

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता हैं 6700w Mid-Drive PMSM मोटर जिसके साथ जुडी हैं 4 kWh की बैटरी। इस मोटर और बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और देते हैं 120 किलोमीटर की रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। इस स्कूटर में आपको मिल जाता हैं फास्ट चार्जर जो इसे केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देते हैं।

River Indie Electric Scooter
River Indie Electric Scooter

इस स्कूटर की सबसे खास बात हैं की इसमें काफी सारे कमाल के आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं जो इसे एक लक्ज़री इलेक्ट्रिक स्कूटर बनता हैं। इसमें आपको मिलता हैं पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USD चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल मीटर, तीन राइडिंग मोड, पोजीशन लैंप, बूट लाइट, एल्युमीनियम एलाय व्हील, साइड स्टैंड मोटर कट ऑफ, ग्लोव बॉक्स, डिस्क ब्रेक, रिवर्स पार्किंग असिस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और WiFi जैसे सभी आधुनिक फीचर्स। इन फीचर्स के कारण ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देश में सबसे ज्यादा प्रचलित हैं।

कीमत, डाउन पेमेंट, बीमा और EMI प्लान

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती हैं Rs.1,25,000 रुपए एक्स-शोरूम से जिसके बाद आपको इसका Rs.5,504 रुपए का बीमा करवाना होगा और फिर Rs.24,975 का RTO। इसकी दिल्ली में ऑन-रोड कीमत निकल कर आती हैं Rs.1,55,479* रुपए जो की एक काफी सही कीमत हैं इतने सारे फीचर्स और बढ़िया परफॉरमेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं ₹16000 रुपए की काम से काम डाउन पेमेंट भर के जिसके बाद आपका 9.7% पर लोन हो जाइएगा और आपकी Rs4,481 रुपए की महीने की EMI शुरू हो जैगी जो अगले 36 महीनों तक चलेगी। ये भी पढ़े: बड़ा ऑफर! ये 120 KM की रेंज वाला ई-स्कूटर मिलेगा ₹3,200 की EMI पर