470Km रेंज के साथ Renault की नई इलेक्ट्रिक गाडी होगी भारत में लांच, जानिए कीमत

Renault Megane E-Tech इलेक्ट्रिक गाडी होगी जल्द भारत में लांच

अभी के समय में पूरी दुनिया की ऑटोमोटिव ब्रांड इलेक्ट्रिक व्हीकल की और जा रही है व हर दिन नए नए टेक, डिज़ाइन व नई तकनीक के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल आ रहे हैं। हल ही में भारत में Renault की नई Megane E-Tech को टेस्टिंग के दौरान देखा गया जो की एक इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV है। इस गाडी को काफी प्रीमियम डिज़ाइन व हाई-परफॉरमेंस के साथ बनाया गया है जो 450 किलोमीटर तक की रेंज निकालने में सक्षम है।

Megane E-Tech को भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिस से ये आईडिया लगाया गया की Renault बोहोत जड़ल अपनी इस इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV को भारत में लांच कर सकता है। इस गाडी को अभी के समय में काफी साड़ी यूरोपियन देशों में बेचा जाता है जिसका मुकाबला हुंडई की Kona EV के साथ होता है। कुछ सोर्स से पता चला है की इस गाडी की कुछ यूनिट को भारत में Renault द्वारा इम्पोर्ट किया गया है जिनके साथ ब्रांड अपनी इस गाडी को भारत में टेस्ट करेगी व आगे चल कर इसको लांच भी कर सकती है।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Megane E-Tech
Megane E-Tech

नई Renault Megane E-Tech को CMF-EV प्लेटफार्म पर बनाया गया है जिसमे आपको मिलते हैं दो बैटरी पैक के ऑप्शन एक 40kWh और दूसरा 60kWh। साथ में इसमें मिलती हैं दो मोटर आउटपुट ऑप्शन जिसमे इसका बेस मॉडल देता है 130hp की पावर और 250 NM का टार्क वही पावरफुल वैरिएंट निकालता है 218 hp की पावर व 300 NM का टार्क। ये इलेक्ट्रिक गाडी एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालती है 470 किलोमीटर की लम्बी रेंज।

फीचर व टेक्नोलॉजी

Megane E-Tech
Megane E-Tech

इस इलेक्ट्रिक गाडी में आपको मिलेंगे सभी प्रीमियम फीचर जो इसको एक लक्ज़री लुक देने में मदत करते हैं। इस गाडी में मिलती है एक 12.3-इंच की टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर व एक 12-इंच की पोर्ट्रेट-स्टाइल इंफोटेनमेंट सिस्टम। इसके आलावा इस इलेक्ट्रिक गाडी में आपको मिलेंगे एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व आटोमेटिक फीचर जिनमे शामिल है ऑटो क्लाइमेट कण्ट्रोल, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइट, कीलेस एंट्री, 360 कैमरा, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर व और भी बोहोत से फीचर। इसमें आपको मिलेगी कमाल की सेफ्टी व ADAS लेवल-2 जो इसको और भी प्रीमियम व्हीकल बना देते हैं।

अभी के समय में ये इलेक्ट्रिक गाडी यूरोप के देशों में बेचीं जाती है जहाँ पर इसका मुकाबला होता है हुंडई कोना इलेक्ट्रिक, मिनी कूपर SE, और किआ नीरो EV के साथ। अभी कंपनी भारत में इस गाडी की केवल टेस्टिंग कर रही है व अगर सब सही रहता है तो Renault अपनी इस इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV को भारत में लांच कर सकती है। ये एक काफी दमदार परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक गाडी है जो एक कमाल का अनुभव दे सकती है।

यह भी देखिए: Ola के सबसे बड़े ऑफर को पाने का आज है आखरी दिन, जल्द उठाएं फायदा