इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है कारण और कितनी है गिरावट

इलेक्ट्रिक स्कूटर की गिरी कीमत

इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिमांड और अफ्फोर्डेबिलिटी बढ़ रही है क्यूंकि कई मैन्युफैक्चरर और रिटेलर अपने मॉडल पर डिस्काउंट और प्राइस कट ऑफर कर रहे हैं। एक हाल ही में E राइड हीरो के एक रिपोर्ट के मुताबिक़, जिसमे इलेक्ट्रिक स्कूटर को कपड़े और रिव्यु किया जाता है, फेब्रुअरी 2024 में 150 से ज़्यादा अलग-अलग इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस का एवरेज 16% से 18% तक का कम हुआ है।

दाम मे गिरवत की कई कारण है

Ola S1X Plus Electric Scooter
Ola S1X Plus Electric Scooter

बढ़ता प्रतियोगिता, इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में और भी प्लेयर आ रहे हैं जैसे ओला इलेक्ट्रिक, डुअल्ट्रॉन , ऑटोमी, और युगबीके, इससे एक्सिस्टिंग ब्रांड को अपने प्राइस कम करने और कस्टमर को अत्त्रक्ट करने की ज़्यादा प्रेशर है। इस वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटर मेकर के बीच एक प्राइस युद्ध शुरू हो गया है, जिसके नतीजे में कंस्यूमर के लिए सस्ता और बेहतरविकल्प अवेलेबल हैं।

स्केल की आर्थिक महत्वपूर्णता, जब इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड और प्रोडक्शन बढ़ती है, तो मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के खर्चे घट जाते हैं, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर मेकर को कस्टमर को सस्ते प्राइस ऑफर करने में मदद करता है। जैसे की, ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 स्कूटर रेंज के प्राइस को ₹25,000 तक कम कर दिया, जो सिर्फ फेब्रुअरी में इफेक्टिव हुआ। कंपनी का कहना है की उन्होंने एक बड़े स्केल पर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी तमिल नाडु, इंडिया में सेट उप करके इकोनॉमी ऑफ़ स्केल अचीव किया है।

सरकारी प्रेरणाएं, सर्कार बहुत से कॉउंटरएस में इलेक्ट्रिक व्हीकल,इन्क्लूडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का एडॉप्शन बढ़ने के लिए सब्सीडीएस,टैक्स ब्रेक,और दुसरे इंसेंटिव प्रोवाइड कर रही है। ये अपफ्रंट कॉस्ट और टोटल कॉस्ट ऑफ़ ओनरशिप को कण करता है। जैसे की इंडिया में सरकार ने फास्टर एडॉप्शन और मैन्युफैक्चरिंग ऑफ़ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल (फेम) स्कीम लांच की है,जिसमे इलेक्ट्रिक व्हीकल बुएर को फाइनेंसियल असिस्टेंस प्रोवाइड की जाती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर न सिर्फ सस्ते होते हैं, बल्कि उनमें कई फायदे भी होते हैं यूजर और एनवायरनमेंट के लिए।

Electric ScooterPrice After Discount
Ola S1X ₹84,999
Ola S1 Air₹1,04,999
Ola S1 Pro Gen-2₹1,29,999

कुछ मुख्या फायदे हैं

Ola S1X Plus Electric Scooter
Ola S1X Plus Electric Scooter

एको-फ्रेंडली: इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी पर चलते हैं और कोई भी हार्मफुल गैस या पोलुशन नहीं एमिट करते हैं। ये कार्बन फुटप्रिंट को कम करते हैं और फॉसिल फ्यूल पर डिपेंडेंसी को भी कम करते है। ये क्लीनर एयर और लोअर नॉइस पोलुशन में भी मदद करते है।

कनविनिएंट: इलेक्ट्रिक स्कूटर इस्तेमाल और मेन्टेन करना भी आसान होता है। इन्हें ज़्यादातर कॉन्ट्री में लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, या इन्शुरन्स की भी ज़रूरत नहीं होती। इन्हें घर पर या पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज किया जा सकता है। ये पोर्टेबल भी होते हैं और फोल्ड भी किया जा सकता है और साथ में लिया जा सकता है।

फन: इलेक्ट्रिक स्कूटर में राइड करने में मज़ा भी आता है। ये स्मूथ और कम्फर्टेबले राइड ऑफर करते हैं, अलग अलग स्पीड मोड और फीचर के साथ। ये यूजर को नए जगह और रूट एक्स्प्लोर करने और सीनरी और हवा का लुत्फ़ उठाने की परमिशन भी देते हैं।

यह भी देखिए: Ather जल्द लांच करेगा अपना सबसे सस्ता फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत