भारत में ओला सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी है जिनके स्कूटर लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आते हैं। इनके अभी मार्किट में दो प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं S1 Air व S1 Pro। ओला का S1 Air एंट्री लेवल किफायती स्कूटर है वहीं S1 Pro ज्यादा परफॉरमेंस वाला। इस स्कूटर में 116 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक की टॉप स्पीड मिलती है जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है।
देता है सबसे ज्यादा परफॉरमेंस व रेंज

Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आती है 4 kWh की लिथियम-आयन बैटरी व 8500w की मोटर। इस मोटर व बैटरी के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर निकालता है 181 किलोमीटर की बढ़िया रेंज व 116 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। यह स्कूटर जीरो से 40 की स्पीड केवल 2.9 सेकंड में पकड़ लेता है जो की काफी बढ़िया है। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर के साथ आपको फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो इसे केवल 3 से 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।
मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर
अगर बात करे Ola S1 Pro के फीचर की तो इस स्कूटर में सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है सात इंच की HD टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसमे आप जीपीएस, WiFi, ब्लूटूथ, म्यूजिक प्लेयर, व स्कूटर का स्टेटस देख सकते हो। इसमें आपको दो बढ़िया क्वालिटी के स्पीकर मिलते हैं व 36 लीटर का बड़ा बूट स्पेस। केवल इतना ही नहीं S1 Pro में आपको काले एलाय व्हील व डिस्क ब्रेक मिलते हैं व साथ में LED लाइट व रिमोट कण्ट्रोल।
कीमत व EMI प्लान
Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मिलता है ₹1,39,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर जिसके बाद आपको इसका ₹8,759 रुपए का बिमा करवाना होगा जिसके बाद इसकी दिल्ली में ऑन-रोड कीमत आती है ₹1,48,758* रुपए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹15,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर। स्कूटर लेने के बाद आपको केवल ₹4,297 रुपए की EMI देनी होगी प्रतिमहिने अगले 36 महीनो तक। यह एक बोहोत अच्छा व देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
ये भी देखिए: सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर जो मिलेगा केवल ₹1,438 रुपए की EMI पर