आज के समय में सभी ऑटोमोबाइल कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ जा रही हैं व एक से बढ़ कर एक नए ई-स्कूटर लांच कर रही हैं जिनमे काफी बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस देखने को मिलती है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Techo Electra Neo। ये स्कूटर केवल ₹41,919 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर आता है जिसमे 60 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है।
मिलती है बढ़िया पावर व रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 12V 20Ah लीड-एसिड बैटरी व 250w BLDC हब मोटर। इस बैटरी व मोटर की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर निकालता है 60 किलोमीटर की रेंज व 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। यह एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस बजट के ई-स्कूटर के लिए। केवल इतना ही नहीं आपको इस स्कूटर में फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो इसे 4 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है।
आते हैं काफी अच्छे फीचर
इस ई-स्कूटर में आपको मिल जाती है डिजिटल डिस्प्ले, LED लाइट, USB चार्जिंग पोर्ट, ट्यूबलेस टायर, ड्रम ब्रेक, ड्यूल सस्पेंशन, पावर स्टार्ट व और भी बढ़िया फीचर। यह एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आप ले सकते हैं अपने छोटे व कम दूरी के कामों के लिए। इस स्कूटर को चलने के लिए आपको न किसी रेगेस्ट्रेशन की आवशकता है और न ही लाइसेंस की। इस स्कूटर को 16 साल उम्र के बच्चे भी चला सकते हैं।
कीमत व EMI प्लान
Techo Electra Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹41,919 रुपए एक्स-शोरूम। यह एक काफी किफायती व बढ़िया कीमत है इतनी बढ़िया डिज़ाइन व परफॉरमेंस के स्कूटर के लिए। आप इस ई-स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹6000 की डाउन पेमेंट दे कर जिसके बाद आपको सिर्फ ₹1,438 रुपए की EMI देनी होगी प्रतिमाहिने। यह एक बढ़िया डिज़ाइन का छोटा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आप ले सकते हैं।
ये भी देखिए: एक घंटे में बीके 1000 Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर! खरीदें इतनी कीमत व EMI पर