OLA S1 Air व S1 Pro में मिलेंगे अब नए फीचर जो बनाएंगे इन्हे ज्यादा प्रीमियम

Ola S1 Air व Pro में मिलेंगे आकर्षक फीचर

ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे प्रीमियम व सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास तीन इ-स्कूटर के मॉडल हैं S1X, S1 Air और S1 Pro। ओला इलेक्ट्रिक अब अपने MoveOS 4 का सॉफ्टवेयर अपडेट ले आया है जिसके बाद अब स्कूटर में और भी ज्यादा फीचर मिलेंगे। ये अपडेट शुरुवात में S1 Pro Gen-1, S1 Pro Gen-2 और S1 Air के मालिकों को मिलेगा। S1X+ में भी ये अपडेट आएगा लेकिन आने वाले कुछ महीनों में। MoveOS ओला का सॉफ्टवेयर प्लेटफार्म है जहाँ से इलेक्ट्रिक स्कूटर को समय समय पर अपने OTA अपडेट मिलते रहते हैं।

Ola MoveOS 4 के खास फीचर

Ola S1 Air Display
Ola S1 Air Display

अब MoveOS के अपडेट के बाद आप अपने स्कूटर को लोकेट कर सकते हैं अपने मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये। ओला मैप में भी अपडेट आया जिसके बाद इसके नेविगेशन सिस्टम में और भी एनहांस्ड रूटिंग एक्यूरेसी, फवौरीते लोकेशन (जिसको राइडर सेट कर सकता है) और नेविगेशन डाटा लेआउट को दोबारा से डिज़ाइन किया गया जो इसको काफी प्रीमियम लुक देता है।

नए MoveOS 4 के अपडेट के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटरों का मौजूदा हिल-डिसेंट कण्ट्रोल और भी बढ़िया लेवल पर सुधारा गया व अब आप अपने स्कूटरों का क्रूज कण्ट्रोल इकनोमिक मोड पर भी सेट कर सकते हैं। इस अपडेट के बाद स्कूटर में कुछ AI-बेस फीचर भी मिलते हैं जैसे की आटोमेटिक टर्न-ऑफ इंडिकेटर, टैम्पर और फॉल डिटेक्शन सिस्टम जो यूजर को रियल टाइम अपडेट देगा।

Ola S1X प्लस में भी मिलेगा अपडेट

OLA S1X
OLA S1X

ओला के S1X प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी आपको MoveOS 4 के अपडेट देखने को मिलेंगे आने वाले कुछ महीनों में। MoveOS 4 में आपको जोयोफेन्सिंग और टाइमफेन्सिंग जैसे फीचर मिलेंगे जो यूजर को स्पेसिफिक एरिया को डिटेक्ट करने में मदत करेंगे। Ola S1X प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर अभी कंपनी ₹20,000 का डिस्काउंट भी दे रही है जिसके बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत केवल ₹89,999 रुपए हो गई है। आप भी इस मोके का फायदा उठा सकते हैं।

Ola S1X प्लस एक हाई-परफॉरमेंस स्कूटर है जिसमे आपको 6kW पीक पावर वाली 2700W BLDC हब मोटर मिलती है जो स्कूटर को 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देती है। इस स्कूटर में आपको 3kW लिथियम-आयन बैटरी पैक भी मिल जाता है जो इसको 151 किलोमीटर की IDC रेंज व 125 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज देता है। ये एक प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी का स्कूटर है जो आपको एक कमाल का अनुभव देगा।

यह भी देखिए: अब BMW भारत में लांच करेगा अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत