Ola S1 Pro, Ather 450X और TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटरों का EMI प्लान

जानिए कोनसा हाई परफॉरमेंस इ-स्कूटर मिलेगा बढ़िया EMI प्लान पर

भारत में आज ओला, TVS और Ather के हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा बिक रहे हैं जिसका कारण है इनकी बढ़िया टेक्नोलॉजी, स्पीड, रेंज व आधुनिक फीचर। इन तीनो ब्रांड ने मार्किट में काफी बढ़िया प्रजेंस बनाया हुआ है जिसके चलते लोग इन्हे काफी खुश होकर खरीदते हैं। आइये जानते हैं ओला के S1 Pro, TVS iQube और Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में से कोनसा मिलेगा सबसे किफायती EMI प्लान पर।

Electric ScooterEMI (4 Years)
Ola S1 Pro Gen-2₹3,783
TVS iQube S₹3,133
Ather 450X Gen-3₹3,912

1. Ola S1 Pro Gen-2

Ola S1 Pro Gen-2
Ola S1 Pro Gen-2

ओला S1 Pro जनरेशन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसकी ऑन-रोड कीमत शुरू होती है ₹1,71,586 रुपए से। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹40,000 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹3,783 रुपए की किस्त देनी होगी हर महीने अगले 48 महीनों (4 साल) तक। ये एक बढ़िया डील है आपके रोजाना के इस्तेमाल वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए।

2. TVS iQube S

TVS iQube S
TVS iQube S

TVS iQube केवल दो वैरिएंट में आता है एक स्टैंडर्ड व दूसरा S, जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,43,245 रुपए की ऑन-रोड कीमत से जो जाती है ₹1,48,959 रुपए तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के स्कूटर के लिए। TVS iQube का मुकाबला Ola S1 Pro, Ather Energy 450S और 450X Gen-3 के साथ होता है। इस स्कूटर को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹40,000 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹3,133 रुपए की क़िस्त देनी होगी प्रतिमहिने अगले 4 साल तक।

3. Ather 450X Gen-3

Ather 450X
Ather 450X

Ather 450X Gen-3 स्कूटर में आपको मिलते हैं कुल 5 वैरिएंट जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,45,930 रुपए की शुरुवाती ऑन-रोड कीमत से जो जाती है ₹1,75,400 रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी घर ला सकते हैं इस दिवाली केवल ₹40,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹3,912 रुपए की EMI देनी होगी हर महीने इसके टॉप मॉडल के लिए अगले 4 साल तक।

यह भी देखिए: Honda Activa EV स्कूटर की पूरी जानकारी, जानिए कीमत व रेंज