Bajaj Chetak का नया मॉडल होगा लांच, मिलेगी ज्यादा स्पीड व रेंज

Bajaj Chetak प्रीमियम का नया मॉडल होगा जल्द लांच

बजाज ऑटो देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन ब्रांड में से एक है जिनके पास सभी सेगमेंट के व्हीकल हैं। बजाज ने अभी कुछ सम्य पहले अपना नया Chetak Urbane को लांच किया जो की कंपनी का अब एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है ₹1.15 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर। अब हमे बजाज के Premium Chetak के नए मॉडल के बारे में जानकारी मिली जो की कुछ ही दिनों में लांच हो जायेगा। इस स्कूटर में अब कंपनी ने ज्यादा स्पीड व रेंज को डाला जिस से अब Chetak प्रीमियम एक एडवांस व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर बन जायेगा। आइये जानते हैं Chetak प्रीमियम के नए मॉडल की पूरी डिटेल।

मिलेगी 127km की लम्बी रेंज

Bajaj Chetak
Bajaj Chetak

Bajaj Chetak प्रीमियम एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको काफी प्रीमियम बिल्ट क्वालिटी व मेटल बॉडी मिल जाती है। अब इस स्कूटर के नए मॉडल में आपको मिलेगी 3.2kWh लिथियम-आयन बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देगी 127 किलोमीटर की IDC रेंज। ये बैटरी व रेंज अभी के बिकने वाले चेतक से काफी ज्यादा है जो की 2.88kWh व 108km रेंज है। कंपनी ने इसकी बैटरी कैपेसिटी को काफी बढ़ा दिया व साथ में इसमें अब और भी फास्ट चार्जर मिलेगा जो स्कूटर को केवल 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा। अब नया Chetak Premium 30 मिनट जल्दी चार्ज होगा।

बैटरी 3.2kWh
रेंज127km
चार्जिंग टाइम4.5 Hr
टॉप स्पीड73km/h
बूट स्पेस 21 लीटर

अब मिलेगी 73km/h की टॉप स्पीड

Bajaj Chetak प्रीमियम के अभी के मॉडल में काफी कम टॉप स्पीड मिलती है, जो की 63 किलोमीटर प्रतिघंटा है। लेकिन अब इसके नए मॉडल में आपको मिलने जा रही है 73 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। अभी तक इस स्कूटर की मोटर के साथ किये गए बदलाव के बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं है लेकिन नए Chetak Premium में आपको अब 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड ज्यादा मिलेगी जो की अब 73 किलोमीटर प्रतिघंटा है। ये इस स्कूटर का बोहोत बड़ा अपडेट है जिसकी ग्राहकों को काफी जरुरत महसूस होती थी।

टचस्क्रीन डिस्प्ले व साथ और भी प्रीमियम फीचर

Bajaj Chetak Premium का एक और बड़ा अपडेट मिलेगा इसके नए मॉडल में जो की है TFT डिस्प्ले। अभी के सम्य में सभी हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटरों में मिलती है टचस्क्रीन डिस्प्ले जो की Chetak Premium में नहीं मिलती थी लेकिन अब बजाज ऑटो ने अपने सभी एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले दाल दी है जिसके साथ आपको मोबाइल कनेक्टिविटी व ब्लूटूथ का फीचर भी मिलेगा। इस स्कूटर में अब आपको मिलेगी जीपीएस नेविगेशन, म्यूजिक प्लेयर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और रिमोट इम्मोबिलिसशन जैसे फीचर। ये सभी फीचर आप अपने स्मार्टफोन में भी देख सकते हैं चेतक की ऑफिसियल मोबाइल एप्लीकेशन के साथ।

अब मिलेगा बड़ा बूट स्पेस

बजाज ऑटो ने अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak में अब सभी कमियों को ख़तम कर दिया है व अब ये एक हाई-परफॉरमेंस व एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है। केवल इतना ही नहीं Chetak प्रीमियम के नए मॉडल में अब आपको मिलने जा रही है बड़ी अंडर सीट स्टोरेज। पहले चेतक में 18 लीटर का बूट स्पेस मिलता था जो अब हो गया है 21 लीटर। ये अब काफी स्पेस हो गया है आपके सामान के लिए। बजाज चेतक में अब आपको कोई भी कमी नहीं मिलेगी व ये बोहोत जल्द आपके नज़दीकी शोरूम में आ जायेगा।

यह भी देखिए: Ola S1 Pro, Ather 450X और TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटरों का EMI प्लान