अभी के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड भारत में काफी बढ़ गई है जिसके चलते अब कंपनियों में भी कम्पटीशन बढ़ गया है। इसके चलते ऑटोमोबाइल कंपनियां अलग अलग प्रकार के ऑफर व डिस्काउंट लेकर आती है ताकि लोग उनके ई-व्हीकल की तरफ ज्यादा आकर्षक हों। Okaya देश की एक प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक कंपनी है जो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ₹10800 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही हैं। आइये जानते हैं कैसे मिलेगा ये डिस्काउंट और कोनसे मॉडल पर है ये ऑफर।
इन दोनों स्कूटर पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Okaya को अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में दो साल पुरे हो गए हैं जिसके चलते अब कंपनी डिस्काउंट लेकर आई है। कुछ समय पहले भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन पर मिल रही सब्सिडी में कटौती कर दी थी जिसके चलते सभी ई-स्कूटर की कीमतों में उछाल आ गया था। अब Okaya अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर डिस्काउंट दे रही है ताकि कीमत फिरसे काम हों सके। Okaya अपने दो फ़ास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर मर डिस्काउंट दे रहा है एक Faast F2B और दूसरा Faast F2T स्कूटर। ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर एक लाख से ज्यादा की कीमत पर आते हैं जिनमे Faast F2B की कीमत ₹110,745 रुपए है और Faast F2T कि कीमत ₹107,903 रुपए है।
अब ₹10,800 रुपए डिस्काउंट के साथ इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक लाख रुपए से काम हो गई है व अब Okaya Faast F2B की कीमत ₹99,950 रुपए और ₹8,500 रुपए के डिस्काउंट के साथ Okay Faast F2T की कीमत ₹99,400 रुपए हो गई है। ये कीमत एक काफी बढ़िया मानी गई है इन दोनों स्कूटर की विषेशताओं को देखते हुए।
खरीद सकते हैं यहाँ से
आप इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में से कोई भी ले सकते हैं अपनी जरुरत के हिसाब से, वैसे ये दोनों ही स्कूटर काफी बढ़िया हैं और कस्टमर का इसके लिए काफी ाचा रिस्पांस भी आया है। अगर आप ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करना चाहते हैं तो आप Okaya की ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकते हैं या फिर अपने नज़दीकी शोरूम में जाकर भी खरीद सकते हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग अमाउंट है ₹2500 रुपए। ये भी पढ़े: MG Comet EV का बेस मॉडल मिलेगा मात्र ₹9000 की EMI पर