NAKS-90 Pro इलेक्ट्रिक साइकिल हुई लांच जानिए फीचर्स, पावर और कीमत

NAKS-90 Pro इलेक्ट्रिक साइकिल

NAKS अहमदाबाद में स्तिथ एक इलेक्ट्रिक साइकिल कंपनी है जो एक से बढ़ कर एक साइकिल लांच करती है और इस बार इनकी साइकिल आई है कमाल के फीचर्स के साथ और वो भी काफी काम कीमत में। NAKS-90 Pro एक लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक साइकिल है जो सबसे स्मूथ पेडल असिस्ट सिस्टम के साथ आई है। इस साइकिल का डिज़ाइन काफी अलग और खूबसूरत रखा गया है जो रोड पर एक अलग तरह की अटेंशन देगा। आइए जानते हैं इस कमाल की इलेक्ट्रिक साइकिल NAKS-90 Pro के बारे में।

NAKS-90 Pro डिज़ाइन, रेंज, स्पीड और फीचर्स

NAKS-90 Pro एक कमाल की इलेक्ट्रिक साइकिल है जिसमे काफी अचे फीचर्स के साथ साथ अचे रेंज भी मिलती है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल का डिज़ाइन काफी सुन्दर और हल्का है। अगर आप इसको सामने से देखेंगे तो लगेगा की ये एक नार्मल साइकिल है लेकिन साइड से देखने पर आपको लगेगा के नहीं ये कुछ ख़ास है। इसको साइड से देखने और पता चलता है की इसमें इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। NAKS-90 Pro की टॉप स्पीड बैटरी पर है 25 किलोमीटर प्रति घंटा 90 किलोग्राम तक के लोड के साथ और इसका बैकअप है 25 से 45 किलोमीटर का। इसमें 250 वाट की BLDC मोटर मिलती है जिसमे काफी अच्छा टार्क निकलने की अक्षमता है। इलेक्ट्रिक साइकिल में तीन लिथियम आयन बटेर ऑप्शन मिलते हैं जो चार्ज होने में केवल 2.5 to 3.5 घंटे लेता है और 25, 33 और 40 किलोमीटर की रेंज देता है। NAKS लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक साइकिल में कमाल की सस्पेंशन मिलते है और साथ ही 160mm के डिस्क ब्रेक आते है दोनों टायर में।

फ्रेमलाइटवेट MS 19″
फोर्कस्टील सस्पेंशन फोर्क
रिमडबल एलाय 26″
फ्रंट हबस्टील 13G x 36H
डिस्प्लेLCD
वेट20 KG
कंट्रोलर36V वाटर रेसिस्टेन्स कवर
चार्जर36V – 3A
टॉप स्पीड25 km/hr

और सिर्फ यही नहीं NAKS अपने लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक साइकिल पर अहमदाबाद के स्टूडेंट्स ko ₹2000 की सब्सिडी भी दे रहा है ताकि अब लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ अपना रुझान बनाये। इसी के साथ NAKS ऑटोमेशन अहमदाबाद के इंजीनियरिंग इंस्टीटूशन में एक दिन की फ्री ट्रेनिंग भी दे रहा है ताकि वो इसके बारे में और भी अचे से जान सके। देखिए: साइकिल कंपनी Avon ने किया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच, जानिए कीमत और फीचर्स

कीमत

की कीमत शुरू होती है ₹30,999 से जो की एक अछि कीमत है एक स्मूथ पडेल असिस्ट सिस्टम वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस इलेक्ट्रिक साइकिल को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं, यहाँ से।