Okaya ClassIQ इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलते है सबसे धांसू फीचर काम कीमत में

Okaya ClassIQ इलेक्ट्रिक स्कूटर

Okaya ClassIQ भारत का सबसे ख़ास इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है इसके फीचर्स, डिज़ाइन, बटेर और रेंज की वजे से। अगर आप एक ऐसे स्कूटर चाहते है जिसमे एक से बढ़ कर एक फीचर, बढ़िया रेंज, तेज़ स्पीड और काम दाम तो Okaya ClassIQ एक सबसे बढ़िया चॉइस है। आइए जानते है इसकी कीमत, रेंज, मोटर, चार्जिंग टाइम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

Okaya ClassIQ मोटर, रेंज, पावर और फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250W की BLDC मोटर मिलती है जो एक सबसे आधुनिक मोटर है अभी के समय में। इस मोटर की मदत से Okaya ClassIQ 25 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा की स्पीड पकड़ता है। Okaya ClassIQ इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48V 30Ah Lithium-ion बैटरी का इस्तेमाल किआ गया है जो 1.4kWh की पावर निकलत है। ClassIQ पूरा चार्ज होने में केवल पांच से छे घंटे लगता है और पूरा चार्ज होने पर 60 से 70 किलोमीटर की रेंज देता है जो एक बोहोत अछि परफॉरमेंस है। इतने रेंज और पावर के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक कमाल का ऑप्शन बनता है जो आपकी दिन प्रतिदिन की जरूरतों के लिए बोलकुल बढ़िया होगा। ये स्कूटर काफी बढ़िया फीचर्स के साथ 5 colour में आता है जिसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं।

Okaya ClassIQ में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, सिंगल लोडेड शॉक अब्सॉरबेर और सभी LED लाइट्स और डे टाइम रनिंग लाइट आते हैं। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक आरामदायक और सुरक्षित राइड देता है अपने इन आधुनिक फीचर्स के कारण। इसमें तुबेलेस एलाय व्हील आते है जो न केवल दिखने में सुन्दर हैं बल्कि सेफ और ज्यादा बढ़िया भी है। इसके स्टील के टायर है जिनमे आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक मिलते है। ड्रम ब्रेक भी काफी अच्छा ऑप्शन है क्यूंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रफ़्तार सिर्फ 25 किलोमीटर प्रति घंटा के पास है।

मोटर 250W की BLDC मोटर
बैटरी 48V 30Ah Lithium-ion
रेंज 60 से 70 किलोमीटर
पावर 1.4kWh की पावर
चार्जिंग टाइम5-6 घंटे
टॉप स्पीड<25 किलोमीटर प्रति घंटा *
कलर5
ब्रेक ड्रम ब्रेक
कीमत₹74,499

Okaya ClassIQ कीमत

Okaya ClassIQ इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बढ़िया और सुन्दर स्कूटर है जो एक से बढ़ कर एक आधुनिक फीचर्स के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹74,499 रुपए से। इसको आप ऑनलाइन या फिर नज़दीकी शोरूम से बुक भी करवा सकते हैं मात्र ₹499 रुपए दे कर। जानिए: साइकिल कंपनी Avon ने किया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच, जानिए कीमत और फीचर्स