₹1,200 की EMI पर घर लाएं ये Odysse इलेक्ट्रिक स्कूटर

Odysse E2Go इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट आज भारत में सबसे ज्यादा रफ़्तार से बढ़ रही है व लोग अब इन्हे खरीदना पसंद करते हैं इनकी कम राइडिंग कॉस्ट, बढ़िया परफॉरमेंस व एडवांस फीचर के कारण। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Odysse E2Go। ये स्कूटर एक धीमी रफ़्तार वाला है जिसको चलने के लिए न लाइसेंस की जरुरत और न ही रजिस्ट्रेशन की। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में सभी खास बातें व जानते हैं किसकी कीमत और EMI प्लान।

रेंज60 Km
टॉप स्पीड25 Kmph
वजन90 kg
चार्जिंग टाइम5 Hrs
पावर250 W
मैक्स पावर250 W
कीमत₹ 59,750 – ₹71,100
डाउन पेमेंट₹18,300
किस्त₹1,209

परफॉरमेंस व रेंज

नए Odysse E2Go इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं दो वैरिएंट जिनमे एक आता है लीड-एसिड बैटरी के साथ व दूसरा लिथियम-आयन। इसमें आपको मिलती है पावरफुल 250 Watt, 60V BLDC मोटर जो पूरी तरह से वाटर प्रूफ व डस्ट प्रूफ है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 60 किलोमीटर की रेंज एक बार पूरा चार्ज करने पर। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। Odysse के इस इ-स्कूटर में आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो इसे मात्र 3 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा। ये एक एडवांस इ-स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया साथ देगा।

फीचर

Odysse E2Go Electric Scooter
Odysse E2Go Electric Scooter

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एवरेज फीचर मिलते हैं जैसे की LED लाइट, डिजिटल डिस्प्ले, एलाय व्हील, पिल्लिओं बैकरेस्ट, USB चार्जर, रिवर्स गियर फीचर, तीन राइडिंग मोड, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, कीलेस एंट्री व और भी काफी बढ़िया फीचर। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत व EMI प्लान

Odysse E2Go इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट में आता है जिसमे आपको बैटरी अलग अलग मिलती है। एक में आती है लीड-एसिड वही दूसरे में लिथियम-आयन। इनकी कीमत शुरू होती है ₹ 59,750 रुपए से जो जाती है ₹ 71,100 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को किस्तों पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹18300 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹1,200 रुपए की किस्त देनी होगी हर महीने अगले 4 साल तक। आप इस किस्त को बढ़वा कर अपने साल कम भी करवा सकते हैं।

यह भी देखिए: Bajaj Chetak की घाटी कीमतें, जानिए नए EMI प्लान