₹90,000 से कम कीमत वाले सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर – Ola से Lectrix तक

सबसे अडवेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर जो मिलेंगे ₹90,000 से कम कीमत पर

आज के समय में भारत में एक से बढ़ कर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको मिलती है कमाल की परफॉरमेंस व लम्बी रेंज। अब ओला इलेक्ट्रिक जैसे ब्रांड ने अपने इ-स्कूटर की कीमतों को काफी कम कर दिया है जिसके बाद इनको खरीदना काफी आसान हो गया है। आज हम देखने जा रहे हैं पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर जो देते हैं बढ़िया परफॉरमेंस व इनकी कीमत भी है ₹90,000 रुपए से कम।

1. Ola S1X – ₹79,999

OLA S1X
OLA S1X

ओला इलेक्ट्रिक ने हल ही में अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत को कम कर दिया है जिसके बाद अब इनका एंट्री लेवल S1X आपको मिलेगा ₹79,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर जिसके साथ कनेक्ट है एक 2kW लिथियम-आयन बैटरी पैक। ये स्कूटर आपको अपनी मोटर के साथ देगा 6kW की पीक पावर जो इसको 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड देगी व इसकी बैटरी एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालती है 91 किलोमीटर की रेंज।

2. Ola S1X+ – ₹84,999

Ola S1X
Ola S1X +

Ola S1X प्लस इस सीरीज का एक प्रीमियम स्कूटर है जिसमे आपको मिलते हैं ज्यादा एडवांस फीचर व 151 किलोमीटर की रेंज। इस स्कूटर में वही 2700W की BLDC हब-माउंटेड बैटरी मिलती है जो इसको 6kW की पीक पावर व 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देगी। इस मोटर को पावर मिलती है इसकी 3kW लिथियम-आयन बैटरी के साथ जो काफी बढ़िया व पावरफुल है।

3. Lectrix LXS 2.0 – ₹86,000

Lectrix LXS 2.0
Lectrix LXS 2.0

Lectrix LXS में आपको मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज इसके एडवांस पावरट्रैन के कारण। इसमें आपको मिलेगी एक पावरफुल 1200W की मोटर जिसके साथ जुडी है एक 48V-40Ah एडवांस लिथियम-आयन बैटरी। ये LXS स्कूटर इस मोटर और बैटरी के साथ निकालता है 50km/h की टॉप स्पीड व जाता है 89km की दूरी तक एक बार पूरा चार्ज होने पर। LXS के साथ देती है 48V-15A का चार्जर जो स्कूटर को केवल 3-4 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। इस Lectrix LEX स्कूटर में आपको मिलती है 150km का लोडिंग कैपेसिटी जो एक बढ़िया है इस प्रकार के स्कूटर के लिए।

4. PURE EV EPluto 7G – ₹89,961

PURE EV EPluto 7G
PURE EV EPluto 7G

इस नए PURE EV के EPluto 7G में आपको मिलती है 1500W की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर जो निकालती है 2200W की पीक पावर। EPluto 7G के साथ कनेक्ट है एक 60V 2.5kWh रिमूवेबल बैटरी पैक। EPluto 7G अपनी मोटर और बैटरी के साथ जाता है 60km/h की टॉप स्पीड तक व देता है 120-125km की लम्बी रेंज जो काफी शानदार है।

5. Benling Aura – ₹91,667

Benling Aura
Benling Aura

Benling Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिल जाती है 2500W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ कनेक्ट है 72V/40Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक। Benling Aura अपनी मोटर और बैटरी के साथ 60km/h की टॉप स्पीड व 120km की रेंज निकालने में सक्षम है। इस स्कूटर में आपको एक फास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो इसको केवल 5-6 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।

यह भी देखिए: Ola ने अपने सभी स्कूटरों की घटाई ₹25,000 रुपए तक कीमतें – S1X+, S1 Air और S1 Pro