35Km/l माइलेज के साथ लांच होगी नई Maruti Baleno हाइब्रिड – जानिए लांच डेट व कीमत

मारुती सुजुकी बलेनो हाइब्रिड होगी जल्द भारत में लांच

मारुती सुजुकी भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम कार हैं जिनमे आपको बढ़िया माइलेज के साथ परफॉरमेंस भी बढ़िया मिलती है व अब इनमे फीचर भी काफी आकर्षक मिल जाते हैं। मारुती सुजुकी की एक सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक है बलेनो जिसका अब नया मॉडल हाइब्रिड में लांच होने जा रहा है। नई हाइब्रिड बलेनो 35 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल से अधिक माइलेज देने में सक्षम होगी।

हाइब्रिड इंजन

Maruti Suzuki Baleno Hybrid
Maruti Suzuki Baleno Hybrid

मारुती सुजुकी बलेनो हाइब्रिड 2026 की शुरुवात में भारत में लांच हो जाएगी व ये ब्रांड की आने वाली पांच हाइब्रिड गाड़ियों में से एक है। आज की मारुती बलेनो में आपको मिलता है एक 1.2-लीटर K-सीरीज पेट्रोल 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन व एक 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन। अब इनके बाद ब्रांड अपना पावरफुल हाइब्रिड इंजन इस नई बलेनो में देने जा रहा है जो माइलेज व परफॉरमेंस दोनों बढ़िया देगा।

मारुती सुजुकी की बलेनो एक सबसे प्रीमियम व सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी है जिसके फेसलिफ्ट मॉडल में आपको हाइब्रिड पॉवरट्रेन मिलेगी। कंपनी के पास अभी कुछ माइल्ड-हाइब्रिड गाड़ियां मौजूद हैं व दो स्ट्रांग हाइब्रिड एक ग्रैंड विटारा व दूसरी इन्विक्टो। इन दोनों गाड़ियों में टोयोटा वाली स्ट्रांग हाइब्रिड पॉवरट्रेन है जो आपको अर्बन क्रूजर hyryder और इन्नोवा ह्यक्रोस में मिलती है। अब मारुती की स्ट्रांग हाइब्रिड लाइनअप में बलेनो भी आने वाली है।

कब तक होगी लांच?

मारुती सुजुकी की फ्रांस का फेसलिफ्ट मॉडल 2025 के लिए प्लान किया गया है जिसमे आपको हाइब्रिड पॉवरट्रेन मिलेगी व यही पॉवरट्रेन नई बलेनो में आने वाली है जो फ्रांस के फेसलिफ्ट के बाद लांच हो जाएगी। कंपनी नई बलेनो के 60,000 यूनिट प्रति वर्ष मनुफक्टोरे करने को सोच रही है साल 2026 से।

नई बलेनो में जो हाइब्रिड सिस्टम होगा उसको इंडो-जापानीज ब्रांड डेवेलोप करेगी। मोती सुजुकी भारी मात्रा में हाइब्रिड गाड़ियां लांच करने की तयारी में है जो बोहोत जल्द लांच होगी। ऐसा ब्रांड इलेक्ट्रिक व्हीकल के आने से कर रही है।

यह भी देखिए: 151Km रेंज और 8-साल बैटरी वारंटी के साथ मिलेगा Ola स्कूटर मात्र ₹84,999 रुपए की कीमत पर