KTM ने लांच की अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल जिसकी कीमत देगी चौंका

आज के समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं व सभी ऑटोमोबाइल कंपनी एक से बढ़ कर एक नए ई-व्हीकल ला रही हैं जो बढ़िया फीचर व रेंज के साथ आते हैं। हालही में KTM जो की एक स्पोर्ट्स बाइक की कंपनी है, इन्होने अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल को लांच किया जो काफी बढ़िया डिज़ाइन व टेक्नोलॉजी के साथ आई है। यह साइकिल कार्बन फाइबर से बानी है जिसका वजन केवल 13.3 किलो है। आइये देखते है क्या है इस KTM की साइकिल में ख़ास बात व कितनी होने जा रही है इसकी कीमत।

मिलेगी बढ़िया मोटर व बैटरी

Macina Revelator SX Prime
Macina Revelator SX Prime

इस नई KTM की स्पोर्ट्स ई-बाइसिकल का नाम है Macina Revelator SX Prime इलेक्ट्रिक साइकिल। कंपनी ने इस साइकिल को इस प्रकार डिज़ाइन किया है की ये काम वजन के साथ बढ़िया परफॉरमेंस देना में सक्षम हो। यह साइकिल पूरी तरह से कार्बन फाइबर से बानी है जिसके कारण ये काफी हलकी है। इसमें KTM ने Bosch परफॉरमेंस लाइन की मोटर को लगाया है जो की स्पेशल काम वजन की ई-साइकिल के लिए बानी है। इस मोटर की मदत से ये 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकती है। इसमें Bosch की ही 400w की बैटरी लगी है जो इसे बढ़िया रेंज देती है। इसमें बढ़िया मोटर व बैटरी के साथ Shimano 105 Di2 R7 150-12 के गियर व शिफ्टर मिलता है।

इस KTM साइकिल में आपको Bosch eBike Flow App भी मिलती है जो राइडर को अपने अनुसार परफॉरमेंस सेट करने में मदत करती है। इसमें कार्बन सस्पेंशन फोर्क मिलता है जो साइकिल को एक कम्फर्टेबले व स्ट्रांग बनाने में मदत करता है। वहीं इसमें Shimano के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जो इसे बढ़िया ब्रेकिंग परफॉरमेंस देता है। साइकिल के पैडल हटाने के बाद इसके वजन केवल 13 किलो व 300 ग्राम रहा जाता है।

आती है बढ़िया कीमत में

इस KTM इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत राखी गई है $8600 डॉलर जो की भारतीय रुपए में होती है ₹7 लाख रुपए। यह एक काफी अच्छी कीमत है एक हाई परफॉरमेंस रेसिंग इलेक्ट्रिक साइकिल के लिए। KTM इसे जनवरी 2024 में लांच करने जा रही है जिसकी बुकिंग इस साल के आखिर तक शुरू हो जायँगी। ये भी पढ़े: BMW ले आया इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसकी है सबसे ज्यादा स्पीड