FasTag को लेकर आया बड़ा अपडेट, पूरा करें ये काम वर्ण पड़ेगा महंगा

जल्द अपडेट करें FasTag की अधूरी KYC

अभी के समय में सभी लोग अपनी गाड़ियों में FasTag का इस्तेमाल करते हैं जिसके साथ कहीं भी जाते वक़्त आपको कम खर्च पर हाईवे पर चलने को मिलता है। अगर आपकी गाडी में FasTag नहीं है और आप कैश में अपनी गाडी को निकालते हैं जो आपको दो गुना ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं। लें अगर आपकी गाडी में FasTag है तो आपको सामान्य टोल टैक्स देना होगा व इसके साथ आपका समय भी बचेगा।

FasTag एक प्रकार का इलेक्ट्रिक सेंसर होता है जो आपकी गाडी के आगे वाली शीशे पर लगता है। इसको आप अपने बैंक अकाउंट के साथ लिंक कर सकते हैं व इसको रिचार्ज भी किया जा सकता है। इस टैग के साथ आप टोल प्लाजा पर टोल का भुगतान बिना कार को ज्यादा डिअर रोके कर सकते हैं। अब इस FasTag को लेकर NHAI ने एक बड़ा बयान दिया।

आखिर क्यों है FasTag की KYC जरुरी

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) ने एक बयान दिया जिसमे कहा की आपको अपने FasTag की KYC जल्द से जल्द करवानी है जिसकी आखरी तारीख है 31 जनवरी 2024। हालही में सरकार को रिपोर्ट मिली है की लोग एक व्हीकल के लिए काफी सारे FasTag रख रहे हैं। साथ ही कुछ समय से बिना KYC किये FasTag जारी करने की रिपोर्ट भी मिली है व बोहोत से फ्रॉड भी दर्ज हुए हैं।

इसी प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने यह निर्देश दिया कि ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ नीति के तहत जारी किया गया है जिसका मैक्सक एक व्हीकल के लिए एक फास्टैग के इस्तेमाल और एक व्हीकलजारी होने से रोकना है।

क्या होगी करवाई?

अगर आप 31 जनवरी 2024 से पहले अपने FasTag की KYC नहीं करवाते हैं तो आपकी गाडी का FasTag डिएक्टिवेट हो जायेगा या फिर ये बैंक की तरफ से ब्लैकलिस्ट कर दिया जायेगा। आप भी जल्द से जल्द अपने FasTag की KYC करवा लें वरना आपको भी कुछ समस्या का सामना करने पद सकता है।

यहाँ भी देखिए: नई Honda Activa 6G की कीमतों में आई गिरावट, अब मिलेगी आसान EMI पर