नई Honda Activa 6G की कीमतों में आई गिरावट, अब मिलेगी आसान EMI पर

Honda Activa स्कूटर

हौंडा मोटर कंपनी भारत में सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व्हीकल हैं। Honda का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है Activa 6G, जिसको लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इस स्कूटर में ब्रांड ने स्ट्रांग बिल्ट-क्वालिटी के साथ पावर भी काफी बढ़िया दी जिसके बाद लोगों को ये सबसे ज्यादा पसंद आने लगा। आइये जानते हैं हौंडा एक्टिवा 6G स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी नई कीमत व EMI प्लान।

इंजन व परफॉरमेंस

Honda Activa 6G
Honda Activa 6G

हौंडा एक्टिवा 6G कुल 5 वैरिएंट में आती है जिसमे 9 कलर ऑप्शन आते हैं। इस स्कूटर में मिलता है 109.51cc का BS6 सिंगल सिलिंडर इंजन जो निकालता है 7.73 bhp की पावर व 8.90 NM का टार्क। इस पावर के साथ एक्टिवा 6G देती है बढ़िया अक्सेलरेशन व जाता है 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। इस स्कूटर का वजन केवल 105 किलो है जिसके बाद ये बढ़िया माइलेज के साथ परफॉरमेंस भी बढ़िया देता है। इस स्कूटर में आपको मिलती है 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक व ये देता है 47 से 59 किलोमीटर की माइलेज एक लीटर पेट्रोल में।

मिलेंगे आकर्षक फीचर

हौंडा एक्टिवा 6G स्कूटर में आपको स्मूथ व रिफाइंड इंजन मिलता है जिसके बाद ये काफी बढ़िया राइडिंग एक्सपेरिएंस देता है। कंपनी इस स्कूटर में आपको काफी बढ़िया व हाई-एन्ड फीचर देती है जो इसको काफी प्रीमियम लुक देता है। ये स्कूटर आपको बोहोत अट्रैक्टिव लुक देता है जो सालों साल बढ़िया अनुभव देती है।

अब आपको हौंडा Activa 6G स्कूटर में मिलती है एक्सटर्नल फ्यूल कैप, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, साइलेंट स्टार्टर, ड्यूल फंक्शन स्विच फ्यूल व बूट के लिए, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन व और भी बढ़िया फीचर। इस स्कूटर में आपको मिलता है 12-इंच का फ्रंट टायर व 10-इंच का रियर। ये एक्टिवा 6G 1833mm लम्बा, 697mm चौड़ा, व 1156mm ऊँचा है। साथ ही इस स्कूटर में आपको 1260mm का व्हीलबेस मिलता है व 171mm का ग्राउंड क्लीयरेंस।

कीमत व EMI प्लान

हौंडा एक्टिवा 6G कुल 5 वैरिएंट में मिलती है जिसकी कीमत शुरू होती है ₹88,700 रुपए की शुरुवाती ऑन-रोड कीमत से जो जाती है ₹95,700 रुपए तक। आप इस स्कूटर को केवल ₹25,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर खरीद सकते हैं जिसके बाद मात्र ₹2300 की किस्त भरनी होगी अगले 36 महीनों तक। ये एक किफायती व बढ़िया स्कूटर है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगा।

यह भी देखिए: आखिर लांच हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 150Km रेंज के साथ उड़ा दिए सबके होंश