MG Comet EV पर मिलेगा भारी डिस्काउंट व आसान EMI प्लान

MG Comet EV

इलेक्ट्रिक व्हीकल भारत के अंदर धीरे धीरे करके बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल करती जा रही है। भारत के अंदर अब सभी लोग ICE इंजन वाली कार का तयाग कर इलेक्ट्रिक कार के ओर आकर्षित हो रहे है। भारत में इलेक्ट्रिक कार खरीद पाना आज भी ICE इंजन वाली कार के मुकाबले कई बार महंगा पड़ जाता है। भारत के अंदर इसी समस्य को सुलझाने के लिए MG मोटर ने भारतीय मार्किट में उनकी कॉमेट EV को लांच किया था। MG कॉमेट EV एक कॉम्पैक्ट हैचबैक EV है।

बढ़िया परफॉरमेंस

MG कॉमेट EV
MG Comet EV

MG Comet EV एक दो दूर वाली चार सीटर हैचबैक है, जो की वर्सटाइल GSEV पियोर इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पे आधारित है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में आपको स्लीक और रूमी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको नेचुरल अगिलिटी और स्ट्रेस फ्री अर्बन कम्यूटिंग भी देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में आपको 17.3 kwh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस EV में 230 Km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे बड़े ही आराम से देदेती है। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको रियर व्हील ड्राइव सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस EV में दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 42 PS की पावर और 110 Nm का टार्क पैदा करती है।

मॉडलMG Comet EV
शैलीहैचबैक
प्लेटफार्मGSEV पियोर इलेक्ट्रिक
डिज़ाइनस्लीक और रूमी
अगिलिटीनेचुरल
बैटरी क्षमता17.3 kwh
रेंज (किमी)230
चार्जिंग समय (अधिकतम)< 1 घंटा
ड्राइव सिस्टमरियर व्हील
इलेक्ट्रिक मोटर42 PS पावर, 110 Nm टार्क

वैरिएंट और फीचर्स

MG कॉमेट EV
MG कॉमेट EV

MG Comet EV भारत के अंदर आपको तीन वैरिएंट में देखने को मिल जाती है, पेस, प्ले और प्लुष। इस गाडी के पेस वैरिएंट में आपको बेसिक फीचर जैसे डिजिटल क्लस्टर, पावर एडजस्ट ORVM और रिवर्स पार्किंग सेंसर देखने को मिल जाता है। वही इस गाडी के प्ले वैरिएंट में आपको मिड रेंज स्पेक्स देखने को मिल जाते है, जैसे की फ्लोटिंग ट्विन डिस्प्ले, i स्मार्ट और 55+ कनेक्टेड कार फीचर्स। इस गाडी के प्लुष वैरिएंट में आपको LED हेडलाइट और टेल लाइट देखने को मिल जाती है, इसके आलावा इसमें आपको स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

MG मोटर्स भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। MG ने अपनी कॉमेट EV को भी भारत में सभी के लिए एक्सेसिबल बनाने के लिए, इस EV को बहुत ही ज्यादा सस्ती कीमत पे लांच किया था। इस गाडी की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹7.98 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹9.98 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा MG मोटर ने अभी फेस्टिव सीजन के चलते, अपनी इस कॉम्पैक्ट EV के लिए कुछ नए और किफायती EMI प्लान भी निकले है। इन नए EMI प्लान के चलते इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्ज-शोरूम)डाउनपेमेंटEMI (36 महीने के लिए)
पेस₹ 7.98 लाख₹ 1.60 लाख₹ 13,000
प्ले₹ 9.28 लाख₹ 1.86 लाख₹ 15,000
प्लश₹ 9.98 लाख₹ 2.00 लाख₹ 16,000

यह भी देखिए: भारत के 4 सबसे ज्यादा डिमांड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर