180km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक बाइक बानी सबसे प्रीमियम

Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक

भारत में अभी के समय में सभी ऑटोमोबाइल ब्रांड इलेक्ट्रिक व्हीकल की और जा रही हैं। लोग अब ICE व पेट्रोल के मुकाबले इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं जिसका कारण है इनकी बढ़िया परफॉरमेंस, रेंज व एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर। इनसे भी बड़ा कारण है इ-व्हीकल को चलाने की कॉस्ट। ये बिलकुल कम खर्च में बढ़िया काम देते हैं व इनमे किसी भी प्रकार का सर्विस का खर्च नहीं आता। आज हम जिस स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Tork Kratos R। ये एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो लम्बी रेंज के साथ बढ़िया टॉप स्पीड भी देती है।

मिलती है कमाल की परफॉरमेंस

Tork Kratos R E-Bike
Tork Kratos R E-Bike

Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक एक हाई परफॉरमेंस व प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल है जिसकी काफी बढ़िया डिमांड चल रही है। इस बाइक में आपको मिलती है एक हाई परफॉरमेंस 4000W की मोटर जिसके साथ जुडी है एक 4kWh IP67 लिथियम-आयन बैटरी पैक। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये बाइक निकालती है 7.5kW की पीक पावर और 28NM का टार्क।

ये इसे लेकर जाता है 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक, ये बाइक मात्र 3.5 सेकंड में इसे जीरो से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड तक लेकर जाती है। वहीं इसकी बैटरी एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 180 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। इस बाइक के साथ आपको मिलता है एक फास्ट चार्जर जो इसे मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।

मिलते हैं प्रीमियम फीचर

इस नई Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। ये एक शानदार इ-बाइक है जो आपको बढ़िया संतुश्टि दे सकती है। Kratos R में आती है पूरी डिजिटल स्क्रीन जिसमे आप बाइक का पूरा अपडेट ले सकते हैं।

इसमें आपको मिलते हैं तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, रिवर्स मोड, बड़ा बूट स्पेस, डिस्क ब्रेक, एलाय व्हील, USB पोर्ट, मोबाइल चार्जर, LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, एंटी थेफ़्ट अलार्म व और भी बोहोत से फीचर। ये एक एडवांस इ-बाइक है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देने वाली है।

कीमत व EMI प्लान

इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर व हाई परफॉरमेंस जिनके साथ ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनती है। इस बाइक के दो वैरिएंट आते हैं जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,67,832 रुपए एक्स-शोरूम से जो जाती है ₹1,85,721 रुपए की कीमत तक। आप इस बाइक को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹41,600 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹4200 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 48 महीनों तक। ये एक बोहोत बढ़िया डील है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक बाइक के लिए।

यह भी देखिए: भारत के 4 सबसे ज्यादा डिमांड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर