Honda ने मार्किट में लांच किया अपना नया EM1 e इलेक्ट्रिक स्कूटर, लम्बी रेंज के साथ सस्ती कीमत

Honda EM1 e इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलता है काफी बढ़िया डिज़ाइन के साथ

हौंडा एक जापानीज प्रीमियम व्हीकल ब्रांड हैं जो पूरी दुनिया में अपने स्कूटर, बाइक व गाड़ियां बेचती है। अब हौंडा काफी समय से अपने आने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल पर काम कर रही है जिन्हे अब एक के बाद एक लांच किया जाएगा। Honda ने अभी कुछ समय पहला अपनी ग्लोबल मार्किट में अपना नया EM1 e इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया जो शहर में चलाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस स्कूटर में एवरेज रेंज के साथ एडवांस फीचर और रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन मिल जाता है।

मोटर, बैटरी व चार्जर

Honda EM1 e
Honda EM1 e

Honda EM1 e इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है एक इन-व्हील 3-फेज ब्रुशलेस मोटर जो निकालती है 1.7kW की पीक पावर व 90 NM का टार्क। ये मोटर 47Wh/km का प्रति किलोमीटर एनर्जी कोन्सुम्प्शन करती है। साथ ही इस स्कूटर में आपको मिलती है एक 50.3V 29.4Ah लिथियम-आयन रिमूवेबल बैटरी पैक जिसका वजन केवल 10.2 किलो है।

Honda के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको रिमूवेबल बैटरी मिल जाती है जिसके साथ आप स्कूटर की बैटरी को निकाल कर घर के अंदर चार्ज कर सकते हैं। साथ ही इस स्कूटर में आपको ऑफ-बोर्ड टाइप सिंगल-फेज AC100-240V 50/60Hz चार्जर मिलता है जो स्कूटर की बैटरी को केवल 6 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है।

एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर

Honda EM1 e इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक के फीचर मिलते हैं जो इसको काफी प्रीमियम व लक्ज़री लुक देते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो राइडिंग मोड – स्टैंडर्ड व इकॉनमी मिलते हैं व साथ में सभी प्रकार की LED लाइट जो इसे काफी सुन्दर लुक देती हैं। कंपनी ने इस इ-स्कूटर के एक बड़ा LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है जिसमे आपको सभी जानकारी मिल जाती हैं।

हौंडा ने अपने इस प्रीमियम इ-स्कूटर में टाइप A USB चार्जर भी दिया है जो आपके मोबाइल को फ़ास्ट चार्जिंग देगा। साथ ही इस EM1 e स्कूटर में आपको एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, रिवर्स मोड, क्रूज कण्ट्रोल व और भी बोहोत से एडवांस फीचर मिल जाते हैं। उम्मीद है हौंडा अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बोहोत जल्द भारत में लांच करेगा। लांच के बाद इस स्कूटर का मुकाबला होगा ओला S1X के साथ।

यह भी देखिए: 110Km रेंज के साथ Hero लाया सबसे आधुनिक व सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत उड़ा देगी होंश