टाटा Nexon EV ने छू लिया 50,000 यूनिट सेल का आकड़ा
टाटा Nexon EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाडी है जिसने अब 50,000 यूनिट सेल का आकड़ा छू लिया है। Tata Nexon EV का सब पसंद करते हैं इसके बढ़िया डिज़ाइन, परफॉरमेंस व फीचर के कारण जिसके कारण ये देश की सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक गाडी मानी गई है। आइये देखते हैं इस गाडी की पांच खूबियां जिसके कारण ये सबको पसंद आई।
1. आती है कमाल की सेफ्टी के साथ

Tata Nexon EV को जो चीज़ किसी भी दूसरी इलेक्ट्रिक गाडी से बढ़िया बनाती है वो है इसकी सेफ्टी। इस गाडी को ग्लोबल NCAP में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है जो इसे एक सेफ गाडी बनाती है। काफी आधुनिक सेफ्टी फीचर के साथ इसमें आते हैं 6 एयर बैग जो गाडी को एक बढ़िया व सुरक्षित बनाती है।
2. देती है कमाल की ड्राइविंग रेंज
Nexon EV के Max वैरिएंट में आपको मिलती है 40.5kWh का बैटरी पैक जो गाडी को देता है 453 KM की ड्राइविंग रेंज। यह रेंज आपके लम्बे सफर के लिए काफी बढ़िया है। साथ ही इसमें आपको मिल जाता है फ़ास्ट चार्जर जो गाडी को केवल 6.5 घंटों में जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है।
3. पावरफुल मोटर जो देती है कमाल की परफॉरमेंस

इस गाडी में मिल जाती है एक पावरफुल मोटर जो गाडी को 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेके जाती है। केवल इतना ही नहीं इसमें आपको काफी बढ़िया अक्सेलरेशन भी मिलती है जिसकी मदत से ये जीरो से 100 की स्पीड केवल 9 सेकंड में पकड़ लेती है।
4. मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर
Nexon EV में आपको मिलते हैं सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर जो इसे एक बढ़िया लक्ज़री गाडी बनाते हैं। इस गाडी में आपको मिलते हैं चारों डिस्क ब्रेक, सनरूफ, 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED व प्रोजेक्टर लाइट, वायरलेस चार्जर, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो प्ले, कीलेस एंट्री व पुश बटन स्टार्ट जैसे सभी आधुनिक फीचर।
5. मिलती है बढ़िया कीमत पर
इतनी बढ़िया परफॉरमेंस, फीचर व रेंज के साथ इस गाडी की कीमत भी कंपनी ने काफी बढ़िया राखी है। Nexon EV की शुरुवाती कीमत है केवल ₹15.43 लाख ऑन-रोड दिल्ली जो जाती है 20.76 लाख रुपए की ऑन-रोड कीमत तक। ये कीमत इस गाडी को और भी बढ़िया बना देती है। जानिये ये भी: देखिये Toyota CH-R के अंदर व बहार के सभी फोटो