Tata मोटर लांच करने जा रहा है अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Curvv
Tata मोटर भारत का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाडी बेचने वाला ब्रांड है जिसकी गाड़ियां लोग काफी पसंद होकर खरीदते हैं। इन गाड़ियों की ख़ास बात है इनकी सेफ्टी व परफॉरमेंस। देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाडी भी Tata मोटर की ही है जिसका नाम है Nexon EV। अब Tata अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV लांच करने जा रहा है जिसका नाम है Curvv EV। आइये देखते हैं क्या है इस गाडी में ख़ास बातें व कितनी होगी इसकी कीमत।
आते हैं आधुनिक फीचर

टाटा अपनी नई SUV में अब तक के सबसे ज्यादा फीचर देना जा रहा है जो आपको एक बढ़िया लक्ज़री गाडी वाला अनुभव दंगे। इस गाडी में आपको मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल टोन एलाय व्हील, कीलेस एंट्री व पुश बटन स्टार्ट जैसे सभी आधुनिक फीचर। कंपनी का कहना है की इसमें स्टेज 2 ADAS भी आने वाला है।
पावरफुल मोटर व बैटरी
अगर बात करें इस गाडी की परफॉरमेंस की तो इसमें आपको काफी बढ़िया मोटर मिलेगी जो गाडी को 155 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार देगी व जीरो से 100 की स्पीड केवल 6 सेकंड में पकड़ने में सक्षम होगी। Curvv EV में आपको मिलेगी एक बढ़िया लिथियम आयन बैटरी जो गाडी को देगी 450 से लेकर 525 किलोमीटर की बढ़िया रेंज व साथ में मिलेगा फ़ास्ट चार्जर जो इसे केवल 3 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा।
मिलेगी बढ़िया कीमत पर
Tata की सभी गाड़ियों की तरह Curvv EV भी पांच स्टार सेफ्टी के साथ आने वाली है जिसमे आपको 6 एयर बैग के साथ स्टेज 2 ADAS भी मिलेगा। उम्मीद की जा रही है की इसकी शुरुवाती कीमत होगी 15.00 लाख रुपए जो जायगी 23.00 लाख रुपए तक। कंपनी इसे जनवरी 2024 में लांच कर देगी व इसे आप अगले साल में माध्यम तक खरीद सकेंगे। जानिये: टाटा ने बेची 50,000 Nexon EV! ये 5 बातें बनाती हैं इसे सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक कार