₹50,000 रुपए से कम कीमत वाले बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर

ये बढ़िया इ-स्कूटर मिलेंगे ₹50,000 रुपए से कम कीमत में

अभी के सम्य में भारत में काफी प्रीमियम व एडवांस टेक्नोलॉजी के किफायती इ-स्कूटर मौजूद हैं जिनका राइडिंग कॉस्ट बिलकुल कम होता है। अब लोग इ-स्कूटर को काफी पसंद करने लगे हैं क्यूंकि ये किफायती, हाई परफॉरमेंस व लम्बी रेंज देने में सक्षम हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं ₹50,000 रुपए से कम कीमत वाले इ-स्कूटर की जो धीमी स्पीड वाले होते हैं व इन स्कूटरों को चलने के लिए आपको लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ती। आइये देखते हैं कोनसे स्कूटर हैं सबसे खास।

1. Techo Electra Neo – ₹41,920

Techo Electra Neo
Techo Electra Neo

Techo Electra Neo स्कूटर में आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है जिसमे कुल 4 कलर ऑप्शन आते हैं। इस इ-स्कूटर में ब्रांड ने 250W की मोटर लगाई है जिसके साथ जुडी है 12V 20Ah लेड-एसिड बैटरी पैक। ये स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 25km/h की टॉप स्पीड व 65km तक की रेंज। इस इ-स्कूटर के साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी मिलता है जो केवल 4 घंटों में इसे पूरा चार्ज कर देता है।

2. Yo Edge – ₹51,094

Yo Edge
Yo Edge

Yo Edge स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसमे कुल पांच कलर ऑप्शन आते हैं। इसमें आपको मिलती है एक ब्रुशलेस DC Motor जो स्कूटर को देती है 25km प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। साथ ही इसके जुडी है एक लीड एसिड बैटरी जो स्कूटर को देती है 60km की रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। इस बैटरी को चार्ज करने में लगते हैं 6 घंटे। इसमें आपको एक ऑप्शनल लिथियम-आयन बैटरी पैक भी मिल जाता है जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देगा 60km की रेंज, लेकिन इसको चार्ज करने में मात्र 4 घंटे लगेंगे।

3. Evolet Pony – ₹55,799

Evolet Pony
Evolet Pony

इसमें आपको मिलती है 250W की बढ़िया इलेक्ट्रिक मोटर व दो बैटरी ऑप्शन एक 48 V/24Ah VRLA बैटरी व दूसरी 48V/24 Ah लिथियम-आयन। Pony e-स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से देता है 25kmph टॉप स्पीड व 92km तक की बढ़िया रेंज। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके छोटे व नज़दीकी कामों के लिए काफी बढ़िया रहेगा। इस e-स्कूटर में आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाता है जो इसे 6 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।

4. Okinawa R30 – ₹61,500

Okinawa R30
Okinawa R30

Okinawa R30 स्कूटर में आपको मिलती है बढ़िया मोटर व बैटरी जो इसे दमदार परफॉरमेंस देती है। इसमें आपको मिलेगी 250W की BLDC हब मोटर व 1.34KWH लिथियम-आयन बैटरी। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये स्कूटर आपको देगा 25km/h की टॉप स्पीड व 65km की रेंज। ये टॉप स्पीड व रेंज आपके शहर के कामों के लिए बढ़िया साबित हो सकती है। कंपनी इसकी मोटर पर तीन साल व 30,000 km की वारंटी देती है। साथ ही आपको एक फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा जो इसे केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा।

5. Techo Electra Raptor – ₹57,893

Techo Electra Raptor
Techo Electra Raptor

Techo Electra Raptor स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसमे आपको कुल 5 कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है हाई परफॉरमेंस 250W की BLDC मोटर जिसके साथ जुडी है 12V 32Ah लीड-एसिड बैटरी पैक। इस मोटर व बैटरी के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर निकालता है 25km/h की टॉप स्पीड व 90km की लम्बी रेंज।

6. Okinawa Lite – ₹66,993

Okinawa Lite
Okinawa Lite

Okinawa Lite स्कूटर में 1.25kWh लिथियम आयन बैटरी पैक मिलती है जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 66km की रेंज। केवल इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250w की BLDC हब मोटर भी आ जाती है जो इसे 25 km/h की टॉप स्पीड दे देती है। Okinawa Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर में आता है नॉमिनल चार्जर जो स्कूटर को 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।

यह भी देखिए: एक लाख से कम कीमत वाले प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर