भारत की सबसे सस्ती SUV मिलेगी इतनी कम कीमत व EMI पर

Tata Nexon मिलेगी ₹8.09 लाख की शुरुवाती कीमत पर

टाटा मोटर भारत की आज पसंदीदा ऑटोमोबाइल कंपनी है। कंपनी के पास अब एक से बढ़ कर एक बढ़िया डिज़ाइन व पावर वाली गाड़ियां हैं जिनमे सबसे तगड़ी सेफ्टी व बिल्ट क्वालिटी मिलती है। अब लोग टाटा की गाड़ियां किसी दूसरी कंपनी के मुकाबले ज्यादा लेना पसंद करते हैं व इनकी गाड़ियों की सेल दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। आज देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली ब्रांड टाटा मोटर बन गई है और अब ये और भी नए EV मॉडल लांच करने की तयारी में हैं।

टाटा ने हालही में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV नेक्सॉन का फेसलिफ्ट मॉडल लांच किया जिसको लोगों ने काफी पसंद किया। सबसे ख़ास बात है की टाटा मोटर ने अपनी नेक्सॉन SUV को केवल ₹8.09 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लांच किया जिसके बाद ये देश की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUV बन गई है। आइये जानते हैं नेक्सॉन के बारे में साड़ी बाते व इसके सभी वैरिएंट।

मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस

Tata Nexon
Tata Nexon

टाटा नेक्सॉन कुल 11 वैरिएंट में उपलब्ध है Smart, Smart+, Smart+ S, Pure, Pure S, Creative, Creative+, Creative+ S, Fearless, Fearless S, और Fearless+ S। इसमें आपको मिलता है एक 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जिसमे आपको गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं 5-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड मैन्युअल, AMT और 7-स्पीड DCT। दूसरा इंजन ऑप्शन है 1.5-लीटर डीजल जिसमे 6-स्पीड मैन्युअल व AMT ऑप्शन मिलते हैं।

इसका पेट्रोल वैरिएंट निकालता है 118bhp की पावर व 170NM का टार्क, वहीं डीजल वैरिएंट देता है 113bhp की पावर व 260NM का टार्क। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की गाडी के लिए। ये गाडी आराम से 155 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है व इसकी अक्सेलरेशन भी शानदार है।

आते हैं सभी आधुनिक फीचर

Tata Nexon
Tata Nexon

टाटा नेक्सॉन में अब तक के सबसे ज्यादा व आधुनिक फीचर दिए गए हैं जो इसे एक लक्ज़री व प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसमे आप एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो दोनों चला सकते हैं। इस गाडी में A/स व स्टीयरिंग कण्ट्रोल के लिए भी टच बटन दिए गए हैं जो एक एडवांस फीचर है। गाडी में पूरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमे आप सभी प्रकार की इनफार्मेशन पा सकते हैं जैसे की डोर ओपन, टायर प्रेशर, ट्रिप, फ्यूल व माइलेज जैसे।

इसमें आपको एक बड़ी इलेक्ट्रिक सनरूफ, 16-इंच एलाय व्हील, LED लाइट, ड्यूल टोन कलर, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, ग्लोव बॉक्स, आर्म रेस्ट व और भी बढ़िया बढ़िया फीचर मिलते हैं। इस गाडी में अब वेन्टीलेटेड व हाइट अडजस्टेबले सीट मिलती हैं जो आपको बढ़िया कम्फर्ट देती हैं। इसमें आप ड्यूल टोन कलर व बॉडी कलर इंटीरियर भी ले सकते हैं जो गाडी को काफी प्रीमियम लुक देने में मदत करता है। अगर बात करे सेफ्टी की तो नेक्सॉन 5-स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है जिसमे आपको 6 एयर बैग, ABS, EBD, हिल कण्ट्रोल, क्रूज कण्ट्रोल जैसे सभी फीचर दिए गए हैं।

कीमत, डाउन पेमेंट व EMI प्लान

नई टाटा नेक्सॉन के कुल 11 वैरिएंट आते हैं जिनमे 6 कलर ऑप्शन व ड्यूल टोन ऑप्शन हैं। इस गाडी की कीमत शुरू होती है ₹9.28 लाख की शुरुवाती ऑन-रोड कीमत से जो जाती है ₹17.73 लाख ऑन-रोड तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार की लक्ज़री कॉम्पैक्ट SUV के लिए। आप इस गाडी को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹3,07,796 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹13,172 रुपए की क़िस्त देनी होगी हर महीने। ये इसके बेस मॉडल का प्लान है अगर आप इसके टॉप मॉडल की बात कर तो उसके लिए आपको ₹3,77,965 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट देनी होगी व ₹29,639 रुपए की EMI देनी होगी हर महीने अगले 60 महीनों तक।

यह भी देखिए: 100km/h से अधिक टॉप स्पीड वाले बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर