100km/h से अधिक टॉप स्पीड वाले बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर

सबसे खास इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनमे मिलेगी 100 km/h से अधिक टॉप स्पीड

भारत में आज काफी आधुनिक टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस व टॉप स्पीड मिलती है। पहले का समय अलग था जब इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी बोरिंग होते थे व इनमे बढ़िया स्पीड और फीचर नहीं होते थे। आज के इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक भाग सकते हैं व इनमे सबसे ज्यादा फीचर मिलते हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं उन इलेक्ट्रिक स्कूटर की जो 100 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक की टॉप स्पीड पर भाग सकते हैं। आइये जानते हैं सभी ई-स्कूटर की बारे में व देखते हैं क्या होगी इनकी कीमत।

1. Ola S1 Pro Gen-2 – 120 km/h

OLA S1 Scooter
OLA S1 Scooter

देश का सब आधुनिक व पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है Ola S1 Pro Gen-2। ये स्कूटर का दूसरा जनरेशन मॉडल है जिसमे कंपनी ने काफी बदलाव किये हैं व स्कूटर के वजन को भी घटाया है। इस स्कूटर की मोटर अब 11kW की पावर निकालती है व इसमें 4kW की लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। ये स्कूटर इस मोटर व बैटरी के साथ 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाता है व 195 किलोमीटर की रेंज निकालने में भी सक्षम है। इस ओला S1 Pro Gen-2 की एक्स-शोरूम कीमत है ₹1,47,499 रुपए जो की काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

2. Simple One – 105 km/h

Simple One
Simple One

Simple Energy का One इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे आधुनिक व सबसे ज्यादा रेंज वाला बताया गया जिसमे आपको मिलती है 5kW की बैटरी जो निकालती है 212 किलोमीटर की शानदार रेंज। इस स्कूटर में आपको काफी पावरफुल मोटर मिलेगी वो इसे 8.5kW की पावर व 72NM का टार्क देती है जिसकी मदत से स्कूटर जाता है 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। ये एक बढ़िया फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो काफी बढ़िया परफॉरमेंस भी निकालता है। सिंपल One की कीमत शुरू होती है ₹1,45,000 रुपए की एक्स-शोरूम। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी अच्छे से डिलीवरी बोहोत जल्द शुरू होगी।

3. TVS X – 105 km/h

TVS X
TVS X

TVS मोटर ने हालही में अपना सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया जिसके डिज़ाइन व फीचर काफी आधुनिक है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है 7000W PMSM इलेक्ट्रिक मोटर जो निकालती है 11kW की पावर व 40NM का टार्क। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक भाग सकता है व इसकी अक्सेलरेशन भी काफी बढ़िया है। ये स्कूटर देश का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको ABS व वीडियो प्लेयर जैसे फीचर मिलते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत है ₹2,49,990 रुपए, जो इसे भारत का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है।

यह भी देखिए: घर लाएं ये इलेक्ट्रिक बाइक मात्र ₹3,200 रुपए की EMI पर