700Km रेंज के साथ भारत में लांच हुई नई इलेक्ट्रिक कार – सस्ती कीमत ने उड़ा दिए होंश

BYD Seal EV इलेक्ट्रिक सेडान

BYD अब भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक गाडी ले आया है जिसका नाम है Seal सेडान। ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान है जिसमे आपको कमाल की परफॉरमेंस के साथ 700 किलोमीटर से अधिक रेंज मिलेगी। इस गाडी को हल ही में चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिसमे ये काफी शानदार रोड प्रेजेंस दे रही थी। इस गाडी की सेल मार्च 2024 से शुरू होने जा रही हैं व इसकी बुकिंग आप अपने नज़दीकी शोरूम या कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से करवा सकते हैं।

हाई-परफॉरमेंस मोटर व बैटरी

BYD Seal Electric Sedan
BYD Seal Electric Sedan

BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान में आपको मिलेंगे दो बैटरी ऑप्शन एक 61.4kWh और एक 82.5kWh जिनके साथ ये गाडी 500 किलोमीटर और 700 किलोमीटर की CLTC रेंज देने में सक्षम होगी। साथ ही इस गाडी में आपको दो मोटर के ऑप्शन मिलेंगे एक सिंगल मोटर व दूसरा ड्यूल-मोटर जिनमे पहला वाली को आप दोनों प्रकार के बैटरी ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं वही ड्यूल मोटर को आप केवल 82.5kWh बैटरी पैक पैक के साथ खरीद पाएंगे।

इस गाडी का ड्यूल-मोटर वैरिएंट आपको आल-व्हील ड्राइव के साथ मिलेगा जो कमाल की परफॉरमेंस के साथ गाडी को एक बढ़िया स्टेबिलिटी देगा। ये गाडी ड्यूल-मोटर के साथ 530 हार्सपावर की पावर निकालने में सक्षम है जो इसको जीरो से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड मात्र 3.8 सेकंड में पकड़वा देगा। लांच के बाद इस गाडी का मुकाबला होगा हुंडई Ioniq 5 और Kia EV6 के साथ जो अभी के समाया में काफी हाई-परफॉरमेंस गाड़ियां मानी गई हैं।

मिलेंगे सभी एडवांस फीचर व ADAS की सेफ्टी

BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान में आपको एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर मिलेंगे जो इस गाडी को लक्ज़री बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक 15.6-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जो आपको Atto 3 SUV में मिलती है। वही ड्राइवर को मिलती है एक 10.25-इंच की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर व एक हेड-अप डिस्प्ले। इन स्क्रीन के साथ ये गाडी काफी आधुनिक लुक देती है जो इसको बाकी सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से अलग करता है।

इसके आलावा इस इलेक्ट्रिक सेडान में आपको सभी सेफ्टी फीचर जैसे की एयर बैग, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, सनरूफ, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल,एलाय व्हील व और भी बोहोत से फीचर मिलते हैं। BYD ने इस गाडी में आपको फ्रंट व रियर सेंसर के साथ 360 कैमरा और ADAS की सेफ्टी भी दी है जो इसको और भी खास बना देती है।

कीमत व लांच

BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान की बुकिंग शुरू हो चुकी है व आप इस गाडी को अपने नज़दीकी शोरूम या फिर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक करवा सकते हैं। BYD इस गाडी की सेल मार्च 2024 में शुरू कर देगा जिसकी कीमत की उम्मीद है ₹50 लाख रुपए एक्स-शोरूम। इस गाडी का मुकाबला कोरियाई ब्रांड की हुंडई Ioniq 5 और KIA EV6 के साथ होने वाला है।

यह भी देखिए: Mahindra की गाड़ियों पर मिलेगा ₹4 लाख रुपए तक का डिस्काउंट – जानिए सभी गाड़ियों की नई कीमत