100km रेंज के साथ Evolet Pony मिलेगा केवल ₹55,799 की कीमत पर

Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज एक से बढ़ कर एक किफायती कीमत वाले इ-स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको मिलती है हाई-परफॉरमेंस, लम्बी रेंज व आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Evolet Pony। इस इ-स्कूटर में आपको मिलती है धीमी स्पीड जिसकी वजे से आप इस इ-स्कूटर को बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के चला सकते हैं। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी कीमत और नए EMI प्लान।

मिलेगी दमदार परफॉरमेंस व रेंज

Evolet Pony Electric Scooter
Evolet Pony Electric Scooter

Evolet Pony एक प्रीमियम व बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस मिल जाती है। इस इ-स्कूटर में आपको मिलेगी एक पावरफुल 250W की पावरफुल मोटर जो देती है बढ़िया पावर। साथ ही इसमें आपको मिलती है एक बढ़िया 48V/24 Ah की लिथियम-आयन बैटरी जो मिलती है रिमूवेबल ऑप्शन के साथ।

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालती है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व साथ में निकालती है 90 से 100 किलोमीटर की बढ़िया रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। इस इ-स्कूटर में धीमी स्पीड होने के कारण इस स्कूटर को आप बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के साथ चला सकते हैं। साथ ही इसमें आपको मिलता है एक फास्ट चार्जर जो इसको 3 से 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।

जानिए इसकी फीचर और टेक्नोलॉजी

Evolet Pony स्कूटर में आपको बढ़िया फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है। नए Evolet के इ-स्कूटर में आपको मिलती है एक बढ़िया डिजिटल स्क्रीन, USB पोर्ट, मोबाइल चार्जर, LED टेल लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, रिमोट स्टार्ट, फ़ास्ट चार्जर व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर। Evolet Pony एक बढ़िया डिज़ाइन का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो इस कीमत में सबसे शानदार है। अगर आपको एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये Evolet Pony आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

जानिए कीमत व एमी प्लान

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिल जाते हैं सभी बढ़िया फीचर व बढ़िया परफॉरमेंस। कंपनी ने इसको केवल एक वैरिएंट में निकाला जिसकी कीमत शुरू होती है ₹55,799 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से। आप इसको मात्र ₹20,000 रुपए भर कर घर ला सकते हैं जिसके बाद आपको मात्र ₹1029 रुपए की EMI भरनी होगी हर महीने अगले 4 साल तक।

यह भी देखिए: ₹1 लाख से कम कीमत वाले बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर – Ola से PURE EV तक