Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास अभी कुल तीन प्रकार के इ-स्कूटर मौजूद हैं। इन्होने हालही में अपना एक एंट्री लेवल व सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया था जिसकी बुकिंग अभी चल रही है व इसकी डिलीवरी अक्टूबर के आखिर तक शुरू हो जाएगी। इस स्कूटर में आपको सभी बेसिक फीचर मिलते हैं व एक पावरफुल मोटर व दो बैटरी ऑप्शन जिनके साथ ये 151 किलोमीटर तक की IDC रेंज निकालने में सक्षम है।
देता है कमाल की परफॉरमेंस व रेंज

ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीन वैरिएंट आते हैं एक S1X 2kW, S1X ३क्व व S1X प्लस। इन तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2700W पावर की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जिसके साथ आपको दो बैटरी ऑप्शन मिल जाते हैं। इस स्कूटर में आती है एक 2kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जो देती है 91 किलोमीटर की रेंज। वहीं इसके मिड व टॉप मॉडल में आ जाती है 3kW की लिथियम-आयन बैटरी की निकालती है 151 किलोमीटर की लम्बी रेंज।
ये स्कूटर काफी किफायती कीमत में अच्छी परफॉरमेंस निकालता है जिसके कारण इसकी भर भर कर बुकिंग आ रही हैं। इस स्कूटर में आता है एक नॉमिनल चार्जर जो इसे 6 से 8 घंटों में पूरा चार्ज करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप लम्बे सफर पर भी काफी आराम से चला सकते हैं व आप इसका फ़ास्ट चार्जर बाद में ऑफिसियल शोरूम से खरीद सकते हैं टाक आपका समय बचे। ये एक प्रीमियम किफायती स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया साथ देगा।
मिलते हैं सभी एडवांस फीचर
Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर एक एंट्री लेवल स्कूटर जरूर है लेकिन भारतीय कंपनी ने इसमें फीचर की कमी नहीं छोड़ी है। इस स्कूटर के बेस मॉडल में आपको मिलती है 3.5 इंच की स्क्रीन वहीं टॉप मॉडल में 5 इंच। इस डिस्प्ले में आप अपने स्कूटर के सभी अपडेट ले सकते हैं बोहोत आसानी से। ये एक बढ़िया स्कूटर है जिसमे आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, कीलेस एंट्री, LED लाइट, DRL लाइट, USB चार्जर व काफी सारे फीचर मिल जाते हैं। अगर आपको एक किफायती कीमत का स्कूटर चाइये जो आपकी दिन प्रतिदिन की जरुरतीओं को पूरा करे तो ये आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन है।
कीमत व बुकिंग
ओला S1X स्कूटर की कीमत शुरू होती है केवल ₹89,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से जो जाती है ₹1,09,999 रुपए तक। ये एक बोहोत किफायती कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी निकलवा सकते हैं केवल ₹10,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹2500 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 4 साल तक। ये एक बोहोत बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे आप आज ही ₹999 रुपए देकर बुक कर सकते हैं कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर।
यह भी देखिए: इस दिवाली घर लाएं Ather 450X केवल ₹3200 की EMI पर