Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार
टाटा मोटर आज देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचने वाली ब्रांड बन चुकी है जिनके पास अभी कुल तीन प्रकार के इलेक्ट्रिक कार हैं टिआगो ev, टैगोर ev व नेक्सॉन ev। इनमे सबसे सस्ती गाडी है Tiago EV जिसमे आपको दमदार परफॉरमेंस व फीचर मिल जाते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको मिल जाती है 315 किलोमीटर से अधिक रेंज जो आपके दिन प्रतिदिन व लम्बे सफर के लिए काफी बढ़िया रहने वाली है। आइये जानते हैं इस गाडी की सभी खास बातें व जानते हैं क्या चल रहा है इसपर दिवाली ऑफर।
परफॉरमेंस, रेंज व फीचर

Tiago EV में आपको दो प्रकार के बैटरी ऑप्शन मिल जाते हैं व इस गाडी के कुल चार वैरिएंट हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको मिलती है एक पावरफुल मोटर जिसके साथ जुडी है 19.2kWh व 24kWh के लिथियम-आयन बैटरी पैक। इसका बेस मॉडल देता है 60hp की पावर व 110 NM का टार्क व देता है 250 km की बढ़िया रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। वहीं इसका टॉप मॉडल देगा 74bhp की पावर व 114NM का टार्क व देता है 315 km की लम्बी रेंज। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज है आपके दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए। इस गाडी में आपको DC फ़ास्ट चार्जर के साथ साथ दो चार्जर ऑप्शन भी मिलते हैं 3.3kW और 7.2kW। इसका DC फ़ास्ट चार्जर गाडी को मात्र 58 मिनट में 10-80% तक कर देता है।
इस नई Tiago EV में आपको मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम हैचबैक बनाते हैं। इसमें आती है एक 7-inches की टच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, हरमन म्यूजिक सिस्टम, 3 ड्राइविंग मोड, क्रूज, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, कीलेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कण्ट्रोल, स्टीयरिंग कण्ट्रोल, डिजिटल सेंट्रल कंसोल, पार्किंग सेंसर व पार्किंग कैमरा जैसे काफी बढ़िया फीचर। अगर हम इस गाडी की सेफ्टी की बात करे तो इसमें आपको मिल जाती है 4-Star GNCAP रेटिंग व मिलते हैं ड्यूल एयर बैग, ABS ब्रेक, EBD, हिल असिस्ट व और भी काफी बढ़िया फीचर।
बढ़िया कीमत व EMI प्लान
इस गाडी में आपको मिलते हैं चार मॉडल जिनकी कीमत शुरू होती है ₹8.65 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से लेकर ₹12 लाख रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक कार के लिए। आप इस गाडी की EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹2,04,000 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹16,600 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 60 महीनों तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक गाडी के लिए जो फीचर व परफॉरमेंस दोनों में बढ़िया हो। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक कार है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगी।
यह भी देखिए: नई 2024 Kia Sonet फेसलिफ्ट का पूरा डिज़ाइन हुआ लीक