भारत में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक

10 सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक

भारत में आज इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रही है व दिन प्रतिदिन ऑटोमोबाइल ब्रांड अपने नए नए इ-स्कूटर व इ-बाइक लांच कर रहे हैं। नवंबर 2023 के महीने में कुल 91,172 इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन बीके थे जिसने इस साल की सबसे बढ़िया सेल का रिकॉर्ड बना दिया। नवंबर में पिछले महीने के मुकाबले 19% ज्यादा इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन बीके।

हर महीने की तरह नवंबर में भी ओला इलेक्ट्रिक ने पहला स्थान हांसिल किया जिसके पीछे रहे TVS मोटर्स, बजाज ऑटो, अथेर एनर्जी और ग्रीव्स इलेक्ट्रिक। सभी ब्रांड काफी बढ़िया व्हीकल लांच कर रही हैं जिसके चलते इनमे कड़ा मुकाबला बना हुआ है। हीरो, बगाउस, ओकिनावा, Okaya और Lectrix जैसे ब्रांड भी ज्यादा पीछे नहीं हैं व इन्होने भी अपनी सेल को सुधारा व मार्किट में बने रहे।

Ola S1 Pro Gen-2
Ola S1 Pro Gen-2
S.Noइलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांडनवंबर 2023 सेल
1.ओला इलेक्ट्रिक29,764
2.TVS मोटर्स18,931
3.बजाज ऑटो11,668
4.अथेर एनर्जी9,166
5.ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी4,691
6.हीरो3,030
7.बगाउस ऑटो1,606
8.ओकिनावा ऑटोटेच1,604
9.Okaya EV1,298
10.लेक्ट्रिक्स EV1,258

भारत की टॉप 5 इलेक्ट्रिक बाइक ब्रांड

Revolt RV 400
Revolt RV 400

इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड भी देश में काफी बढ़िया हो रही है लेकिन अभी इ-बाइक के ज्यादा कम्पटीशन नहीं है। अभी भारत में रिवोल्ट, Ultraviolette और कबीरा जैसे ब्रांड ही बढ़िया मात्रा में सेल कर पा रहे हैं। आइये देखते हैं टॉप 5 इलेक्ट्रिक बाइक ब्रांड व उनकी नवंबर की सेल रिपोर्ट।

S.Noइलेक्ट्रिक बाइक ब्रांड नवंबर 2023 सेल
1.Revolt 663
2.Tork Motor392
3.Hop Electric 11
4.Ultraviolette 9
5.Kabira 4

यह भी देखिए: ₹10 लाख से कम कीमत की इलेक्ट्रिक गाड़ियां जो देती हैं लम्बी रेंज