Ampere Primus ई-स्कूटर मे हैं सबसे ज्यादा खूबियां जो बनाते है इसे लोगों की पसंद

आज के समय में भारतीय बाजार में काफी बढ़िया बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गए हैं जिनमे काफी बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस मिलती है। लोगों को अब ई-स्कूटर ज्यादा पसंद आने लगे हैं पेट्रोल के मुकाबले क्यूंकि सबसे पहली बात तो ये किफायती होते हैं और दूसरी अब कंपनी इनमे भर भर के फीचर देती है व परफॉरमेंस तो पेट्रोल के मुकाबले कई गुना ज्यादा है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर कई बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Ampere Primus जो कई एक दमदार व फीचर से भरा हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व 107km रेंज

Ampere Primus Electric Scooter
Ampere Primus Electric Scooter

Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 3kWh कई लिथियम-आयन बैटरी व 3400 / 4000w की मोटर। इस बैटरी व मोटर की मदत से ये ई-स्कूटर निकालता है 107 किलोमीटर की बढ़िया रेंज व 77 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। केवल इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगा फ़ास्ट चार्जर जो इसे केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। यह एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर साबित हुआ है आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए।

आ जाते हैं काफी अच्छे फीचर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है LCD इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, राइडिंग मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, USB चार्जर, बड़ा बूट स्पेस, एलाय व्हील व डिस्क ब्रेक। इस स्कूटर का फ़ास्ट चार्जर अब तक का सबसे बढ़िया चार्जर बताया गे है इसके मालकी के द्वारा। ये ई-स्कूटर आपके हर प्रकार के काम में सफल है चाहे आप इसे लम्बी दूर पर ले जाओ या फिर शहर के कम दूरी के काम।

जानिये ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मिलेगा ₹1.46 लाख की एक्स-शोरूम कीमत पर। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का बिमा करवा सकते हैं ₹5,836 रुपए में जिसके बाद इसकी ऑन-रोड कीमत निकल कर आती है ₹1,52,191 रुपए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹15000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹4,407 रुपए EMI देनी होगी प्रतिमाहिने अगले 36 महीनो तक।

ये भी देखिए: भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक बाइक जो देती है 150km की रेंज