Avon E Plus है भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक व्हीकल

भारत में आज के समय में सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल लेना पसंद कर रहे हैं क्यूंकि ई-व्हीकल पेट्रोल के मुकाबले बोहोत किफायती व सस्ता पड़ता है। इन ई-व्हीकल में अब आपको काफी अच्छी रेंज व परफॉरमेंस का अनुभव होता है साथ ही कंपनी इनमे जरुरत के सभी फीचर देती हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में बात करेंगे उसका नाम है Avon E Plus जो की देश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक व्हीकल है।

आ जाती है अच्छी पावर

Avon E Plus Electric Scooter
Avon E Plus Electric Scooter

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आती है 48 V/12 Ah की बैटरी व 220w BLDC हब मोटर। इस मोटर व बैटरी के साथ ये Avon E Plus निकालता है 50 किलोमीटर की रेंज व 24 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। इसके साथ आपको फ़ास्ट चार्जर नहीं मिलता व इसका चार्जर स्कूटर को पूरा चार्ज करने में 6 से 8 घंटों का समय ले लेता है। यह स्कूटर आपके छोटे व कम दूरी के काम के लिए है।

मिलते हैं अच्छे फीचर

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक इलेक्ट्रिक साइकिल जैसा है जिसमे साइकिल की तरह काफी बड़े टायर दिए जाते हैं। इसमें आपको एलुमिनियम एलाय व्हील मिल जाते हैं जिनमे ड्रम ब्रेक होंगे। इसमें आपको तीन राइडिंग मोड भी मिल जाएंगे इलेक्ट्रिक, मैन्युअल व असिस्टेड। ये स्कूटर 12 से 16 साल की उम्र के बच्चों के लिए सबसे बढ़िया रहती है व इसे चलने के लिए न किसी लाइसेंस और न किसी रजिस्ट्रेशन की जरुरत पड़ती।

कीमत व EMI प्लान

अगर बात करें Avon E Plus की कीमत की तो ये आपको मिलेगा केवल ₹25000 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर जिसके बाद आपको इसका ₹2871 रुपए का बिमा करवाना होगा। इसकी कुल ऑन-रोड कीमत है मात्र ₹29,371 रुपए। आप इसे EMI पर भी ले सकते हैं ₹3000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹847 रुपए की EMI देनी होगी प्रतिमाहिने अगले 36 महीनो तक।

ये भी देखिए: Ampere Primus ई-स्कूटर मे हैं सबसे ज्यादा खूबियां जो बनाते है इसे लोगों की पसंद