Ather 450S स्कूटर की कीमतों में भारी गिरावट, खरीदने का सबसे बड़ा मौका

Ather 450S स्कूटर की कीमतों में भारी गिरावट

Ather Energy अपने एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर पर अब दे रही है ₹20,000 रुपए की सीधी छूट, जिसके बाद आपको अब ये 450S इ-स्कूटर मिलेगा ₹1,09,999 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर। आप इस 450S के साथ इसका प्रो पैक भी ले सकते हैं जो पड़ेगा ₹9,999 रुपए में। इस प्रो पैक के साथ आप 450S के के सभी एडवांस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे से अलग अलग राइडिंग मोड, थेफ़्ट अलर्ट, एक्सीडेंट वार्निंग व और भी बोहोत कुछ। ये एक एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो इस कीमत में अब भारत का सबसे बढ़िया स्कूटर माना गया है।

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर की अब शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत है ₹1,09,999 रुपए जो की आपको ₹6208 रुपए का बिमा और ₹762 रुपए के रजिस्ट्रेशन के बाद पड़ेगा ₹1,16,970 रुपए की ऑन-रोड कीमत पर व आप इसका Pro पैक खरीदते हैं जो की ₹9999 का है तो इसकी फाइनल ऑन-रोड कीमत होगी ₹1,26,968 रुपए जो की काफी बढ़िया व किफायती है इतने बढ़िया व एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

परफॉरमेंस व रेंज

Ather 450S
Ather 450S

नए Ather Energy 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक 5.4kW पीक पावर निकालने वाली पावरफुल मोटर। जिसके साथ जुडी है एक 2.9kWh लिथियम-आयन IP67 रेटिंग वाली बैटरी। Ather 450S अपनी पावरफुल मोटर व बैटरी के साथ जाता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की तेज़ रफ़्तार तक व निकलता है 115 किलोमीटर की IDC रेंज जो की रियल वर्ल्ड में 95 से 100 किलोमीटर तक मिल जाती है।

इस Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अक्सेलरेशन भी काफी दमदार मिलती है, ये स्कूटर जीरो से 40km/h की स्पीड मात्र 3.9 सेकंड में पकड़ लेता है जो की काफी बढ़िया मानी गई है। ये एक दमदार परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। 450S के साथ कंपनी एक फास्ट चार्जर भी देती है जो स्कूटर को मात्र 5 से 6 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।

मिलते हैं एडवांस फीचर

Ather 450S
Ather 450S

Ather 450S में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसको एक शानदार इ-स्कूटर बनाते हैं। Ather अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में देती है 7-इंच की डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट स्क्रीन पर ही ले सकते हैं।

भारतीय ब्रांड ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बढ़िया डिज़ाइन वाले एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक व बढ़िया टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए हैं जिनके बाद ये आपको स्टाइल और कम्फर्ट दोनों में मदत करता है। इसमें आपको मिल जाता है रिमोट कण्ट्रोल, LED लाइट, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, पुश बटन स्टार्ट, डे टाइम रनिंग लाइट, कीलेस एंट्री, मोबाइल ऐप, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर। ये एक काफी एडवांस इ-स्कूटर है जो आपको कमाल का अनुभव देगा।

यह भी देखिए: Honda Activa EV में मिलेगी 250km से अधिक रेंज, जानिए बड़ी खबर