166Km रेंज के साथ इतनी सस्ती कीमत पर लांच हुआ सस्ता व फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

Motovolt M7 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Motovolt Mobility Pvt Ltd भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री में एक पहलवान है,जिसका मकसद है कन्वेंशनल व्हीकल के लिए एक इफेक्टिव और सस्टनैबलेअल्टरनेटिव प्रदान करना। कंपनी को Mr .तुषार चौधरी ने फाउंड किया है,जो ऑटोमोटिव सेक्टर में 15 साल से ज़्यादा का एक्सपीरियंस रखते है।

Motovolt के पास कोलकाता में एक स्टेट-ऑफ़-थे-आर्ट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है,जहाँ वो ऊँचा-नीचे इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते है। कंपनी के पास देश भर में एक मज़बूत नेटवर्क ऑफ़ डीलर और सर्विस सेण्टर भी है, जो कॉस्टमेर सटिस्फैक्शन और कन्वेनैंस को इन्सुरे करता है।

डिज़ाइन

Motovolt M7
Motovolt M7

Motovolt M7 का डिज़ाइन sustanability को ध्यान में रखते हुए किया गया है,जिसमे प्लास्टिक का इस्तेमाल को कम करके एफ्फिसिएंट मेटल्स को बेहतर दर्जा दिया गया है। स्कूटर का एक मॉडुलर डिज़ाइन है,जो सफर की सुविधा को बढ़ाता है। Motovolt M7 का एक स्लीक और स्टाइलिश लुक दिया गया है,जिसमे छे vibrant रंग दिए गए है : लाइटनिंग ग्रे, गैलेक्सी रेड, ब्लू जय, धोवे वाइट, कैनरी येलो, और प्यूमा ब्लैक।

परफॉरमेंस

Motovolt M7
Motovolt M7

Motovolt M7 में एक मज़बूत 3kWh बैटरी यूनिट से ताकत मिलती है, जो एडवांस्ड LFP सेल केमिस्ट्री का इस्तेमाल करता है। बैटरी को एल्युमीनियम में इंकसे किया गया है, जो इसे अग्नि-रोक और पानी-रोक बनाता है । बैटरी AIS 156 स्टैण्डर्ड (IP67) को भी फॉलो करता है, जो सेफ्टी और दूरबिलिटी को इन्सुरे करता है। बैटरी का एक कैपेसिटी है ओवर 1000 चार्ज साइकिल, जो ये बताता है की ये कितने लम्बे समय तक चल सकता है। M7 का रेंज IDC मोड में 166 km दिया गया है (ARAI सर्टिफाइड ), जो की मार्किट में सबसे ज़्यादा है।

M7 में सीमलेस बैटरी स्वैपिंग कैपेबिलिटीज भी है,जो स्वॉब्बी के साथ की गयी पार्टनरशिप के कारन है, जो बैटरी-स्वैपिंग टेक्नोलॉजी में यूरोपियन लीडर है। ये घर पर या पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर घंटो तक बैटरी चार्ज करने की ज़रूरत को ख़त्म करता है। इस्तेमाल करने वाला स्वॉब्बी अप्प के जरिये पहले से एक बैटरी रिज़र्व भी कर सकता है,जो अवेलेबिलिटी और कन्वेनैंस को एन्सुर करता है।

विशेषताविवरण
बैटरी यूनिट3 kWh, एडवांस्ड LFP सेल केमिस्ट्री, एल्युमीनियम इंकेस्ड, AIS 156 स्टैंडर्ड (IP67)
चार्ज साइकिल्स1000+
राइडिंग रेंजIDC मोड में 166 km (ARAI सर्टिफाइड)
बैटरी स्वैपिंगसीमलेस बैटरी स्वैपिंग कैपेबिलिटीज, स्वॉब्बी के साथ पार्टनरशिप

कीमत

Motovolt M7 की कीमत ₹1,22,000 बताई गयी है, जिसमे शुरूआती बुकिंग अमाउंट के लिए ₹999 का ऑफर है। M7 को FAME।। स्कीम के तहत सब्सिडी भी मिल सकती है,जिससे कॉस्ट को 20 % तक काम किया जा सकता है। M7 के मेंटेनन्स और रनिंग कीमत भी काम है,कपरेड़ तो कन्वेंशनल व्हीकल के साथ। M7 का बैटरी और व्हीकल के लिए 3 साल और 50,000 km की वारंटी भी दी गयी है।

यह भी देखिए: Maruti की Nexa गाड़ियों पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, जानिए कमाल के ऑफर