₹10 लाख से कम कीमत में होंगी ये नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच

किफायती कीमत की इलेक्ट्रिक गाड़ियां

भारत में आज काफी एडवांस टेक्नोलॉजी की इलेक्ट्रिक गाड़ियां आ गई हैं जिनमे हाई परफॉरमेंस मोटर व बैटरी मिलती है। सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अपनी नई नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच करने की तयारी में हैं व जल्द ही इन्हे मार्किट में उतार देंगे। इ-कार पेट्रोल यानी ICE के मुकाबले ज्यादा किफायती होती हैं व इनका ड्राइविंग कॉस्ट बोहोत कम होता है जिसके चलते अब लोग इनकी तरफ आकर्षित होने लगे हैं। आइये जानते हैं जल्द ही लांच होने वाली गाड़ियों के बारे में जिनकी कीमत होगी 10 लाख रुपए से कम।

1. Renault K-ZE

Renault Kwid EV
Renault Kwid EV

अभी के सम्य में रीनॉल्ट भारत में काफी बढ़िया परफॉर्म कर रही है व इनकी गाड़ियों की सेल दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। अब ब्रांड अपनी इलेक्ट्रिक कार लांच करने की पूरी तयारी में है जो की Renault Kwid पर आधारित होगी। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको मिलेगी एक 26kW की बैटरी जिसके साथ जुडी होगी एक पावरफुल मोटर जो निकालेगी 45 हार्सपावर और 125NM का टार्क व ये कार देगी एक बार पूरा चार्ज होने पर 225 किलोमीटर की रेंज। कंपनी का कहना है की इसके साथ आपको एक 30kW का DC फास्ट चार्जर भी मिलेगा जो इसे जीरो से 80% चार्ज केवल एक घंटे में कर देगा।

2. Kia Soul EV

Kia Soul EV
Kia Soul EV

Kia Soul EV इंटरनेशनल मार्किट में काफी बढ़िया बिकने वाली गाडी है जो हाई परफॉरमेंस मोटर व एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर के साथ आती है। इस गाडी में मिलता है 64kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जो निकालता है 280 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। इस गाडी की मोटर निकालती है 204PS की पावर व 400 NM का टार्क जो की एक हाई परफॉरमेंस देने में मदत करता है। ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाडी होने वाली है जिसकी कीमत भी कम होगी।

3. Maruti Suzuki WagonR EV

WagonR-EV
WagonR-EV

Maruti Suzuki WagonR देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। इस गाडी को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं क्यूंकि इसमें किफायती कीमत में बढ़िया परफॉरमेंस, स्पेस व फीचर मिल जाते हैं। ये एक प्रीमियम हैचबैक है जो काफी कम कीमत में आती है। अब मारुती सुजुकी इस गाडी का इलेक्ट्रिक अवतार लांच करने जा रही है। इस गाडी में आपको काफी बढ़िया परफॉरमेंस व 300 किलोमीटर से अधिक रेंज देखने को मिलेगी व इसकी कीमत को भी 10 लाख रुपए से कम रखा जायेगा।

यह भी देखिए: अब Ola से ज्यादा बिकता है TVS का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर