2023 Tata Harrier में अब मिलेगा ADAS जानिए नई कीमत और फीचर्स

अब आप बुक कर सकते हैं ADAS वाली नई 2023 Tata Harrier

2023 Tata Harrier में मिलेगा अब ADAS जो देगा और भी ज्यादा सेफ्टी। टाटा मोटर्स में पिछले कुछ सालों से एक से बढ़ क्र एक डिज़ाइन वाली गाड़ियां निकल कर अपनी मार्किट वैल्यू को कई गुना बढ़ा लिए है। अब टाटा की गाड़ियां सड़कों पर सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं जो न केवल दिखने में शानदार हैं बल्कि सबसे सेफ गाड़ियां भी हैं। टाटा की नेक्सॉन इलेक्ट्रिक देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है जो एक दुमदार और सेफ मानी जाती है। हालही में टाटा ने अपनी Harrier में ADAS देना का वादा किआ था जो की अब लांच हो चूका है और आप इसे अपने नज़दीकी शोरूम पर जाकर बुक कर सकते हैं। Harrier देश की एक माध्यम दर की SUV है जो की 4×2 में सबसे सेफ गाडी है। ADAS के साथ साथ टाटा ने इसमें और भी आधुनिक फीचर्स डाले हैं जो इसे और भी आकर्षक गाडी बना देगी।

काफी लम्बे समय से टाटा हरियर का कोई फेसलिफ्ट नहीं आया था और हालही में अब टाटा ने इसको लांच कर दिए है जो की बोहोत से नई फीचर्स के साथ कमाल की सेफ्टी भी देगा। 2023 Tata Harrier के नए मॉडल में 2.0 लीटर का टर्बो फोर सिलिंडर डीजल इंजन मिलेगा जो 170 PS की हार्सपावर और 350 NM को टार्क प्रोडूस करेगा। इसमें 6 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है जिसको आप 6 स्पीड आटोमेटिक में भी ले सकते है। इस बार भी Tata Harrier में पेट्रोल इंजन नहीं मिलेगा जिसका काफी लोगों को इंतज़ार था। नई Tata Harrier के इंटीरियर में भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इस नई SUV में इस बार सबसे बड़ा फीचर है ADAS जो की Tata Harrier को मदत करेगा लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन चेंज अलर्ट, डोर ओपन अलर्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग और बोहोत से सेफ्टी फीचर जो की ADAS टेक्नोलॉजी में उपलब्ध होते हैं। इसके डैशबोर्ड में वही पुराण 10.25 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा जिस से एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्ट हो सकता है।

टाटा हरियर में ओर भी काफी कमाल के फीचर्स मिलेंगे जैसे की 6 वे ड्राइवर सीट एडजस्टमेंट,रिवर्स कैमरा और सेंसर्स, आटोमेटिक हेडलाइट,रेन सेंसिंग विपर्स, एयर पूरिफिएर,ग्लोवबॉक्स, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, और 200+ से ज्यादा वौइस् कमांड्स 6 भाषा में। Tata Harrier टक्कर देगी Mahindra XUV700 और Mahindra Scorpio N को जो की दोनों ही काफी अछि बिकने वाली गाड़ियां है। इसमें उम्मीद है की एक पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध होगा जिसकी कीमत डीजल के मुकाबले काफी काम होगी। ऑटो एक्सपो में टाटा ने इलेक्ट्रिक हरियर भी डिस्प्ले की थी जिसको लोगों ने काफी बढ़िया रिस्पांस दिए था। जानिए: मारुती लांच करने जा रहा है ये चार गज्जब की कारें जो देंगी हुंडई को मात