एक महीना OLA स्कूटर चलाने में आता है इतना खर्च

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक महीना चलने का खर्च

ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे प्रीमियम इ-स्कूटर ब्रांड है जिनके पास तीन प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं S1X, S1 एयर और S1 Pro। इनके स्कूटर देश में सबसे ज्यादा बिकते हैं जिसका कारण है इनकी हाई-परफॉरमेंस, एडवांस फीचर, बढ़िया डिज़ाइन, लम्बी रेंज और किफायती कीमत। ओला के स्कूटरों को चलने में बोहोत कम खर्च आता है जिसके चलते अब लोग ICE यानी पेट्रोल को छोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

ओला के पास तीन प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जिनमे 2kW से लेकर 4kW तक की लिथियम-आयन बैटरी मिलती हैं। अगर बात करें ओला के सबसे पावरफुल S1 Pro के बारे में तो इसमें आपको मिलती है 4kW की बैटरी। अगर आप S1 Pro को रोजाना 20 किलोमीटर चलाते हैं तो आपका महीने का खर्च आएगा ₹102 रुपए प्रतिमहिना, आपके एरिया की बिजली का रेट ₹8 रुपए प्रति-यूनिट के हिसाब से। और अगर आप S1 Air का देखें जिसमे 3kW लिथियम-आयन बैटरी मिलती है तो ये स्कूटर चलेगा ₹99 रुपए प्रति-महीने खर्च पर। ये एक बोहोत किफायती कीमत है इस प्रकार के हाई-परफॉरमेंस स्कूटर के लिए।

मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस

Ola S1X
Ola S1X

ओले इलेक्ट्रिक के तीन इ-स्कूटर हैं जिनमे से सबसे किफायती व एंट्री लेवल स्कूटर है S1X। इस स्कूटर में आपको तीन मॉडल मिलते हैं जिनमे आती है 2700W की BLDC मोटर और 2kW लिथियम-आयन बैटरी बेस मॉडल में व 3kW मिड और टॉप में। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी के साथ बेस मॉडल में देता है 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 91 किलोमीटर की रेंज वहीं इसके मिड व टॉप में देगा 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 151 किलोमीटर की IDC रेंज।

इनके माध्यम दर के स्कूटर का नाम है S1 एयर। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस वाला स्कूटर है जिसमे आपको मिलेगी 2700W की BLDC मोटर और 3kW लिथियम-आयन बैटरी पैक। ये स्कूटर 90 की स्पीड व 151km की रेंज देने में सक्षम है व साथ में इसमें आपको सभी प्रीमियम फीचर मिलेंगे जैसे की 7-इंच की टच स्क्रीन व मोबाइल कनेक्टिविटी।

ओला इलेक्ट्रिक का सबसे प्रीमियम स्कूटर है S1 प्रो जनरेशन-2। इस स्कूटर में आ जाती है पावरफुल BLDC मोटर जो निकालती है 11kW की पीक पावर जो स्कूटर को 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देगी व मिलती है 4kW लिथियम-आयन बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देगी 196 किलोमीटर की लम्बी रेंज। इस स्कूटर में आपको एलाय व्हील, टचस्क्रीन डिस्प्ले, पुश बटन स्टार्ट, डिस्क ब्रेक, राइडिंग मोड व सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं।

Ola S1 Pro Gen-2
Ola S1 Pro Gen-2
इलेक्ट्रिक स्कूटरकीमत
OLA S1X₹97,302
OLA S1 Air₹1,38,243
Ola S1 Pro₹1,71,586

यह भी देखिए: ₹126 रुपए महीने खर्च पर चलेगा Ather का प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर