170km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक बाइक मिलेगी किफायती कीमत पर

PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक

भारत में अभी के सम्य में काफी सारे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक मौजूद हैं जिनमे आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर व हाई-परफॉरमेंस मिलती है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक बाइक की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है PURE EV EcoDryft। इस बाइक में आपको लम्बी रेंज के साथ परफॉरमेंस भी बढ़िया मिलती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिल जाती है 170 किलोमीटर तक की रेंज। आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।

मिलेगी पावरफुल मोटर व रेंज

PURE EV EcoDryft
PURE EV EcoDryft

PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिल जाती है कमाल की परफॉरमेंस व रेंज। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आते हैं दो वैरिएंट एक EcoDryft 360 व दूसरा EcoDryft। इस बाइक में आ जाती है एक 2000W की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर जिसके एक वैरिएंट के साथ जुडी है 3.5 KWH की लिथियम-आयन बैटरी व दूसरे के साथ 3kW लिथियम-आयन।

बाइक अपनी मोटर व बैटरी की मदत से जाती है 75 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व देती है 105 किलोमीटर से 170 किलोमीटर की रेंज व बेस मॉडल में मिलती है 85 किलोमीटर से 125 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। इस इलेक्ट्रिक बाइक के साथ आपको मिल जाता है एक फास्ट चार्जर जो बाइक को केवल 3 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया रहने वाली है।

आधुनिक फीचर

PURE EV EcoDryft में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते है। इसमें आपको मिलती है एक 5 इंच की डिजिटल स्क्रीन, उसब चार्जर, फ़ास्ट चार्जर, LED लाइट, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर जैसे की राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, मोबाइल स्टैंड, इंफोटेनमेंट आदि। इस इलेक्ट्रिक बाइक में हाई परफॉरमेंस के साथ साथ सभी प्रीमियम फीचर भी मिल जाते हैं जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगी।

जानिए इसकी कीमत व EMI प्लान

PURE EV EcoDryft बाइक केवल एक वैरिएंट में आती है जिसकी कीमत शुरू होती है मात्र ₹1,12,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से जो जाती यही ₹1,29,999 रुपए तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक बाइक के लिए।

इसे आप EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹25,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹2,530 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 4 साल के लिए। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो आपको बढ़िया अनुभव देगी।

यह भी देखिए: हीरो Vida V1 स्कूटर की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए EMI प्लान