इस अपडेट के बाद Ola ने बेचे केवल तीन दिन में 10,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola ने घटाई अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत

ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस स्कूटर मिलते हैं। हल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने अपने सभी इ-स्कूटरों की कीमत को ₹25,000 रुपए तक कम कर दिया है जिसके बाद अब इनको खरीदना काफी आसान हो गया है। कंपनी ने ऐसा करने के पीछे बताया की इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग, डिजाइनिंग, टेक्नोलॉजी व रिसर्च होने के कारण इन स्कूटरों की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट अब कम हो गई है जिसके बाद कंपनी अपने ग्राहकों को भी इसका फायगा देना चाहती है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत (एक्स-शोरूम)
Ola S1X₹79,999
Ola S1X+₹84,999
Ola S1X 4kW₹1,09,999
Ola S1 Air₹1,04,999
Ola S1 Pro₹1,29,999

अब एंट्री-लेवल स्कूटर मिलेगा मात्र ₹79,999 की कीमत पर

ओला ने अपने अब सभी इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को कम कर दिया है व इनकी लाइन-उप अब केवल ₹79,999 रुपए से शुरू हो जाती है। ओला का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है S1X जिसमे मिलती है एक पावरफुल 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर जो निकालती है 6000W की पीक पावर व इस पावर के साथ ये स्कूटर 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाता है। साथ ही इसमें आपको मिलती है 2kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जो स्कूटर को 91 किलोमीटर की रेंज देती है।

तीन दिन में बीके 10,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola Electric
Ola Electric

ओला इलेक्ट्रिक द्वारा कीमत बदलने के बाद केवल तीन दिन में हुई 10,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सेल। ये एक बोहोत बड़ा रिकॉर्ड है इस ब्रांड द्वारा। हलाकि ओला इलेक्ट्रिक लम्बे समय से नंबर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर सेलिंग ब्रांड है लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में कंपनी ने पहली बार सेल की है। आप भी ओला का स्कूटर आज ही अपने नज़दीकी शोरूम या फिर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक करवा सकते हैं।

अब S1 Pro जनरेशन-2 मिलेगा मात्र ₹1,29,999 की कीमत पर

ओला का सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro जनरेशन-2 अब आपको मिलेगा केवल ₹1,29,999 की एक्स-शोरूम कीमत पर जो पहले मिलता था ₹1,47,999 की एक्स-शोरूम कीमत पर। ये ब्रांड का सबसे एक्सक्लूसिव इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे मिलती है 4kW लिथियम-आयन बैटरी और 5000W की BLDC हब-माउंटेड मोटर। इस मोटर व बैटरी के साथ ये स्कूटर 195Km रेंज और 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाता है।

अब मिलेगी 8-साल की नो कॉस्ट बैटरी वारंटी

केवल कीमत ही कम नहीं अब ओला अपने ग्राहकों को 8-साल का भरोसा भी देता है। ओला के सभी S1 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी पर अब आपको मिलेगी 8 साल की वारंटी जिसके लिए आपको कोई भी एक्स्ट्रा कॉस्ट नहीं देनी होगी। ये एक ज़बरदस्त ऑफर है कंपनी की तरफ से। स्कूटरों की कीमत कम और 8 साल की वारंटी के बाद अब ओला इलेक्ट्रिक मार्किट पर राज करने वाली है। आप भी आज ही अपना नया ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करवा सकते हैं।

यह भी देखिए: 120Km रेंज के साथ Benling Aura इ-स्कूटर मिलेगा इतनी आसान कीमत पर