Okinawa Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर
आज देश में सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको बढ़िया फीचर व बिल्ट क्वालिटी मिल जाती है। अभी लोग इ-स्कूटर लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं पेट्रोल के मुकाबले क्यूंकि इनमे आपको बोहोत सस्ती राइडिंग कॉस्ट आती है व इनमे परफॉरमेंस भी बढ़िया है। Okinawa Lite एक धीमी स्पीड वाला इ-स्कूटर है जिसको चलने के लिए न आपको लाइसेंस की जरुरत और न ही रजिस्ट्रेशन की। ये एक प्रीमियम डिज़ाइन व बढ़िया बिल्ट क्वालिटी का इ-स्कूटर है। आइये जानते हैं इस इ-स्कूटर के बारे में सभी खास बातें।
मिलते हैं काफी बढ़िया परफॉरमेंस व लम्बी रेंज

इस नए Okinawa Lite इ-स्कूटर में 1.25kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक मिलती है जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 60 किलोमीटर की रेंज। केवल इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250w की BLDC हब मोटर भी आ जाती है जो इसे 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड दे देती है।
Okinawa Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर में आता है नॉमिनल चार्जर जो स्कूटर को 4 से 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहने वाला है। इस इ-स्कूटर को 16 साल की उम्र के लोग भी चला सकते हैं क्यूंकि इसको चलने के लिए लाइसेंस को जरुरत नहीं पड़ती।
मिलते हैं सभी प्रीमियम फीचर

इस Okinawa Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर में 160mm का बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस आता है व इसकी लोडिंग कैपेसिटी है 150kg जिसके साथ इसपर दो व्यक्ति आराम से सफर कर सकते हैं। साथ ही आपके सामान रखने के लिए मिलता है 17 लीटर का बूट स्पेस जो की काफी बढ़िया है इस ई-स्कूटर के लिए।
अगर बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर की तो इसमें आपको मिल जाते हैं बैटरी लॉक, कीलेस ऑपरेशन, हैजर्ड फंक्शन व USB चार्जर जैसे और बड़ी डिजिटल स्क्रीन व राइडिंग मोड जिनके साथ इसे आप अपनी जरुरत व मूड के हिसाब से चला सकते हैं।। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिल जाते हैं एलाय व्हील व डिस्क ब्रेक जो इसकी सेफ्टी व लुक दोनों को अच्छा करते हैं।
कीमत, डाउन पेमेंट व emi प्लान
अगर आप इस Okinawa Lite को खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत है ₹70,000 रुपए ऑन-रोड दिल्ली। आप इसे EMI पर भी ले सकते हैं केवल ₹15,800 की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹1,600 रुपए की EMI देनी होगी प्रतिमहीने। यह एक बढ़िया बिल्ट क्वालिटी का इ-स्कूटर है जिसके लिए आपको लाइसेंस व रेगेस्ट्रेशन की जरुरत नहीं पड़ने वाली।
यह भी देखिए: Revolt की इलेक्ट्रिक बाइक इस दिवाली मिलेगी कम कीमत व EMI पर