नए TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिलेगी ₹22,065 रुपए की FAME सब्सिडी, जानिए कैसे

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिलेगी ₹22,065 रुपए की सब्सिडी

TVS iQube भारत का सबसे पसंदीदा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको लोग काफी पसंद करते हैं इसके आकर्षक डिज़ाइन, हाई-एन्ड फीचर और बढ़िया परफॉरमेंस के कारण। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला हाई-स्पीड स्कूटर है जो एक आकर्षक कीमत पर मिलता है। ये स्कूटर अभी दो वैरिएंट में आता है जिनमे आपको काफी बढ़िया फंक्शन व पावर मिलती है। इसमें आपको 78 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड के साथ 100 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज भी मिलती है।

कीमत व सब्सिडी

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर पर अब आपको मिल रही है ₹22,065 रुपए की सब्सिडी जिसके बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना और भी ज्यादा आसान हो गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्टैंडर्ड वैरिएंट की सब्सिडी के बाद अब एक्स-शोरूम कीमत है ₹1.35 लाख रुपए व इसके टॉप मॉडल S की कीमत है ₹1,40,600 रुपए एक्स-शोरूम। ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो अपनी पावर व फीचर के साथ आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है।

मोटर, बैटरी व पावर

web C45 07 1 1

TVS iQube S इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी पावरफुल है जिसमे आपको मिलती है एक 3kW रेटेड पावर वाली BLDC हब मोटर जो निकालती है 4400W की पीक पावर। इस पावर के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर जाता है 78 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। इस स्कूटर में आपको 33NM का रेटेड टार्क मिलता है व 140NM का पीक टार्क है। ये एक काफी बढ़िया टॉप स्पीड व परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

इस पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब आपको मिलती है 3.4kW की लिथियम-आयन IP67 रेटिंग वाली बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालती है 100 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज। इस बैटरी में आपको BMS कंट्रोल्ड सिस्टम भी मिल जाता है जो इसकी लम्बी लाइफ के काम आता है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ दो प्रकार के चार्जर ऑफर करती है जिनमे एक 650W का है जो स्कूटर को 4 घंटे और 30 मिनट में पूरा चार्ज करता है वहीं दूसरा इसको 2 घंटे 50 मिनट में करेगा जो 950W का है।

एडवांस टेक के फीचर व टेक्नोलॉजी

TVS iQube
TVS iQube

TVS iQube एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो देश की आज पहली पसंद बना हुआ है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है कमाल की परफॉरमेंस व लम्बी रेंज। केवल इतना ही नहीं TVS मोटर ने अपने इस प्रीमियम iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए हैं एडवांस टेक के फीचर जो इसको बनाते हैं एक लक्ज़री व्हीकल।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक 7-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकते हैं। साथ ही इसमें आपको रिवर्स गियर, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर, LED लाइट, व और भी फीचर मिलेंगे। iQube में आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर जैसे सेफ्टी फीचर भी मिल जाते हैं।

यह भी देखिए: Vayve ने लांच की 250Km रेंज वाली पहली Solar कार, जानिए कीमत