केवल ₹3,800 की EMI पर मिलेगी 140km रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक

Hop Electric OXO इलेक्ट्रिक बाइक में मिलते हैं सबसे प्रीमियम फीचर

Hop Electric OXO एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक बाइक है जो आपको देती है कमाल की पावर व रेंज। इस इलेक्ट्रिक बाइक में ब्रांड ने एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर डाले जिसके कारण ये एक प्रीमियम लुक देने में सक्षम हुई। इस बाइक में आपको मिलती है 140 किलोमीटर की बढ़िया रेंज व कमाल की टॉप स्पीड। आइये जानते हैं इस नई Hop इलेक्ट्रिक की इ-बाइक के बारे में पूरी बात व देखते हैं क्या होगी इसकी कीमत व EMI प्लान।

हाई-परफॉरमेंस मोटर व बैटरी

Hop Electric OXO
Hop Electric OXO

इस इलेक्ट्रिक बाइक में Hop इलेक्ट्रिक ने हाई-परफॉरमेंस मोटर और बैटरी का इस्तेमाल किया जो इसको काफी बढ़िया व पावरफुल बाइक बनाते हैं । ये इलेक्ट्रिक बाइक दो वैरिएंट में आती है जिनमे कुल पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको मिल जाती है एक 3000W की पावरफुल मोटर जिसके साथ जुडी है एक 3.75kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक।

इस इलेक्ट्रिक मोटर व बैटरी की मदत से ये निकालती है 88 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व जाती है 140 किलोमीटर तक एक बार पूरा चार्ज होने पर। इस बाइक में हॉप इलेक्ट्रिक एक फास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी देती है जो इसको केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक प्रीमियम क्वालिटी की इलेक्ट्रिक बाइक है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहने वाली है।

मिलते हैं प्रीमियम फीचर

हॉप इलेक्ट्रिक ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक बाइक में एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर डाले जो इसको काफी प्रीमियम लुक देते हैं। इस बाइक में आपको मिलती है एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन जिसमे आपको मोबाइल कनेक्टिविटी का भी ऑप्शन मिलता है। इस बाइक में आ जाते हैं एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, कीलेस स्टार्ट, तीन राइडिंग मोड, फास्ट चार्जर व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर। ये एक आधुनिक इ-बाइक है जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया साथ देगी।

ऑन-रोड कीमत और EMI प्लान

हॉप इलेक्ट्रिक की इस बिलकुल नई इलेक्ट्रिक बाइक OXO में आपको दो वैरिएंट मिल जाते हैं जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,72,483 रुपए की ऑन-रोड कीमत से जो जाती है ₹1,87,772 रुपए तक इसकी X वैरिएंट के लिए। आप इस मोटरसाइकिल को EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसमे आपको केवल ₹40,000 रुपए की डाउन पेमेंट भरनी होगी जिसके बाद मात्र ₹3800 रुपए की किस्त बनेगी अगले 48 महीनों तक।

यह भी देखिए: नए साल पर मिलेगा इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर भारी डिस्काउंट – Ola, Ather व Hero