टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

टोयोटा इंनोव क्रिस्टा एक बहुत ही लोकप्रिय गाड़ी है जो की MPV है। इस गाडी में बहुत स्पेस दिया गया है इसके साथ ही ये बहुत कम्फ़र्टेबल भी है,टोयोटा इन्ही सब क़्वालिटी के लिए लोकप्रिय है। टोयोटा एक पुरानी कंपनी है जिसने इनोवा क्रिस्टा जैसी गाड़िया लांच की है। टोयोटा क्रिस्टा के जो फीचर्स दिए गए है वो काफी प्रैक्टिकल है और ये स्मूथ राइड प्रदान करते है इन सभी के साथ ये गाडी भारत में भी काफी लोकप्रिय है।

डिज़ाइन

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

इनोवा क्रिस्टा का डिज़ाइन काफी आकर्षित और क्लासी दिया गया है। इसके साथ ही उसके फ्रंट ग्रिल्ल और हेडलाइट का डिज़ाइन भी काफी मॉडर्न है,और बॉडी के लाइन भी काफी स्टाइलिश लुक में है। इसमें दिया गया 17-इंच एलाय व्हील भी उसकी ख़ूबसूरती को और बढ़ाता है। अगर अंदर की बात करे तो ,इस गाडी का केबिन बहुत स्पेसियस और वेल-देसिग्नेड है। कम्फ़र्टेबल सीट्स की वजह से आसानी से लम्बा सफर तय किया जा सकता है बिना किसी थकान के। इनोवा क्रिस्टा 2 विकल्प में उपलब्ध है-7-सीटर और 8-सीटर।

परफॉरमेंस

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

इनोवा क्रिस्टा का इंजन 2.4-लीटर डीजल का है जो परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी दोनों में अच्छा बैलेंस रखता है। ये इंजन 150 PS पावर और 343 Nm टार्क देता है,जिससे सिटी और हाईवे दोनों में अच्छा परफॉरमेंस मिलता है। इनोवा क्रिस्टा में 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिए गए है,जो स्मूथ और रेस्पॉन्सिव ड्राइव करने में मदद करता है।

इस गाडी में टॉप स्पीड के ऑफिसियल फिगर मौजूद नहीं है,लेकिन इनोवा क्रिस्टा को ज़्यादा कम्फर्टेबले क्रुइसिंग के लिए बनाया गया है स्पीड के मुकाबले। माइलेज की बात करे तो,इनोवा क्रयता लगभग 14 kmpl सिटी में और 17 kmpl हाईवे पर देती है। ये माइलेज ड्राइविंग कंडीशन और ट्रैफिक पर निर्भर करता है।

विशेषताइनोवा क्रिस्टा
इंजन2.4-लीटर डीजल
पावर150 PS
टार्क343 Nm
ट्रांसमिशन5-स्पीड मैन्युअल
माइलेजसिटी: लगभग 14 kmpl, हाईवे: लगभग 17 kmpl

कीमत

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत ₹ 19.99 लाख से लेकर ₹ 26.30 लाख तक है। ये कीमत हर वेरिएंट पर अलग अलग होती है,जैसे की हायर ट्रिम में एक्स्ट्रा फीचर और कम्फर्ट मिलते है,इसलिए उसकी कीमत थोड़ा ज़्यादा होती है। अगर देखा जाये तो कुछ कॉम्पिटिटर के मुकाबले इनोवा क्रिस्टा थोड़ी ज़्यादा महंगी लग सकती है,लेकिन इसकी रेलाइबिलिटी, स्ट्रांग रेसले वैल्यू और ओवरआल ओनरशिप एक्सपीरियंस काफी अच्छा होता है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹ लाख) डाउन पेमेंट (₹ लाख)60 महीनों के लिए 10.5% ब्याज दर पर EMI (₹)
इनोवा क्रिस्टा GX 2.4 MT19.995.9940,533
इनोवा क्रिस्टा GX 2.4 AT21.096.3342,342
इनोवा क्रिस्टा VX 2.4 MT22.306.6944,772
इनोवा क्रिस्टा VX 2.4 AT23.407.0247,734
इनोवा क्रिस्टा ZX 2.4 MT (7 सीटर)24.637.3949,928
इनोवा क्रिस्टा ZX 2.4 MT (8 सीटर)24.737.4250,157
इनोवा क्रिस्टा ZX 2.4 AT (7 सीटर)25.737.7252,423
इनोवा क्रिस्टा ZX 2.4 AT (8 सीटर)25.837.7552,652