Mini Cooper का नया मॉडल हुआ लांच, अब मिलेगी सबसे बढ़िया कीमत पर

Mini Cooper की नई जनरेशन मॉडल

मिनी एक जानी मानी लीडिंग ब्रिटिश ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर प्रीमियम स्टाइलिश डिज़ाइन वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। मिनी कूपर इस कंपनी की एक आइकोनिक कार है। इस कार का इतिहास 1959 से चला रहा है। इस कार ने इतने सालो में बहुत ही ज्यादा इवॉल्वे किया है। अब इस कार की जल्द ही चौथी जनरेशन मॉडल मार्किट में आने वाली है। इस कार को 2024 में ही अभी हाल ही में शोकेस कर दिया गया है ।

आकर्षक डिज़ाइन

चौथी जनरेशन मिनी कूपर पेट्रोल
चौथी जनरेशन मिनी कूपर पेट्रोल

चौथी जनरेशन मिनी कूपर पेट्रोल में आपको ओरिजिनल 1959 वाली मिनी कूपर से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको इलेक्ट्रिक कूपर E और SE वर्शन के डिज़ाइन की जलक भी देखने को मिल जाती है। इस कार में पको स्ट्रीमलाइन LED हेडलाइट क्लस्टर, बड़ी हेक्सागोनल बॉडी कलर ग्रिल, त्रिअंगुलार मैट्रिक्स LED टेल लाइट क्लस्टर, जैसे कई सारे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।

इस कार में आपको हॉरिजॉन्टल गैप भी टॉप के इंटेक्स के बिच देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर भी देखने को मिल जाते है, जो की ड्राइवर असिस्टेंस में मदद करते है। यह कार तीन और पांच डोर दोनों ही कॉन्फ़िगरेशन में देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको चार रंगो के विकल्प देखने को मिल सकते है। साथ ही यह कार दो व्हील साइज के विकल्प के साथ आएगी : 16 इंच और 18 इंच।

दमदार परफॉरमेंस

चौथी जनरेशन कूपर हैचबैक में आपको दो प्रकार के टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 1.5 लीटर का एक तीन सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 156 hp की पावर को पैदा करता है। साथ ही यह इंजन मत्र 7.7 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको 204 hp की पावर पैदा करने वाला, 2 लीटर का चार सिलिंडर वाला इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस कार को मत्र 6.6 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार तक ले जाता है।

इंजनपावर(hp)0 से 100 km/h की रफ़्तार (सेकंड)विशेषताएँ
1.5 लीटर1567.7तीन सिलिंडर वाला
2 लीटर2046.6चार सिलिंडर वाला

क्या होगी कीमत

Mini Cooper Interior
Mini Cooper Interior

चौथी जनरेशन मिनी कूपर पेट्रोल अभी तक भारत में लांच नहीं हुई है, लेकिन यह कार भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच होती देखने को मिल सकती है। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है। परन्तु कुछ सूत्रों की माने तो यह कार भारत के अंदर मत्र ₹42.70 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे देखने को मिल सकती है। यह कार भारत के अंदर Q3 2024 में लांच कर दी जाएगी।

यह भी देखिए: आखिर इंतज़ार हुआ खत्म ! लांच हुई 320Km रेंज के साथ भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV