35Km/l माइलेज के साथ Maruti Fronx Hybrid मिलेगी इतनी बढ़िया कीमत पर

Maruti Suzuki Fronx हाइब्रिड होगी अगले साल लांच

आज भारत में सभी ऑटोमोबाइल ब्रांड एक किफायती फ्यूल व माइलेज वाले व्हीकल की और जा रहे हैं। सभी ब्रांड अब इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड की तरफ जा रही हैं। मारुती सुजुकी अब अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली Fronx को हाइब्रिड में लांच करने की पूरी तयारी में है व इस से जुडी काफी जानकारी सामने आई। अब मारुती सुजुकी 2025 की शुरुवात में आपको स्ट्रांग-हाइब्रिड ऑप्शन के साथ मिलेगी जो 35 से 38 किलोमीटर प्रति-लीटर माइलेज देने में सक्षम होगी।

चार गाड़ियां होंगी हाइब्रिड पॉवरट्रेन में लांच

Maruti Suzuki Fronx Hybrid
Maruti Suzuki Fronx Hybrid

मारुती सुजुकी की ग्रैंड विटारा हाइब्रिड की बढ़िया कामियाबी के बाद अब कंपनी अपनी fronx को भी हाइब्रिड में लांच करने जा रही है। आने वाली नई 7-सीटर ग्रैंड विटारा में कंपनी 1.5-लीटर का हाइब्रिड इंजन देने वाली है जो बढ़िया माइलेज के साथ परफॉरमेंस भी बढ़िया देगा। ये गाडी 2025 में लांच होगी जिसकी बुकिंग इस साल के आखिर से शुरू होने की सम्भावना है। कंपनी अपनी इन-हाउस मारुती सुजुकी HEV सिस्टम को लगाने वाली है जिसकी कॉस्ट भी काफी कम होगी।

अब मारुती सुजुकी अपनी चार नई हाइब्रिड गाड़ियां लांच करेगी जो 2025 से 27 के बिच मार्किट में आ जाएँगी। इनमे शामिल होंगी 7-सीटर SUV, Fronx, Swift व Swift Dzire। नई Swift और Swift Dzire में आपको मिलेगी 1.2-लीटर का 3-सिलिंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन जो बढ़िया परफॉरमेंस के साथ 35 किलोमीटर प्रतिलीटर से अधिक माइलेज देने में सक्षम होगा।

कब तक होगी लांच?

आने वाली नई मारुती सुजुकी Fronx हाइब्रिड पहेली गाडी होगी जिसमे HEV टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जायेगा और जो कॉम्पैक्ट SUV होगी 35 kmpl की माइलेज के साथ। ये काफी प्रीमियम गाडी होने वाली है जो आपको एक कमाल का अनुभव देगी। कंपनी ने दावा किया है की ये 2025 की शुरुवात में लांच होगी और इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं होगी।

यह भी देखिए: लम्बी रेंज के साथ लांच हुआ देश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर