आखिर Kinetic E-Luna हुई भारत में लांच, अब मिलेगी केवल ₹69,999 की कीमत पर

Kinetic E लूना

काइनेटिक लूना एक आइकोनिक मोपेड रही है। इस मोपेड ने भारतीय टू व्हीलर मार्किट में 1970s से लेके 1980s तक राज किया है। यह मोपेड आज भी कई लोगो दवारा याद की जाती है। काइनेटिक कंपनी ने अब अपनी इसी आइकोनिक मोपेड को एक नए अवतार में लांच किया है। काइनेटिक E लूना असल में इस मोपेड का एक इलेक्ट्रिक वर्शन है, जो की क्लीन, किफायती और कनविनिएंट ट्रांसपोर्टेशन के विकल्प के रूप में सामने आती है

आकर्षक डिज़ाइन

काइनेटिक E लूना
काइनेटिक E लूना

काइनेटिक इलेक्ट्रिक लूना में आपको सिंपल और रुग्गड़ डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की ओरिजिनल लूना जैसा ही है। हलाकि इस नई इलेक्ट्रिक लूना में आपको मॉडर्न टॉचेस और एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस नई लूना में आपको हलोजन हेडलाइट गोल आकर में देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको हलोजन इंडिकेटर भी देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको ड्यूल तुबुलर स्टील चासी देखने मिल जाती है, जो की इस मोपेड को स्टर्डी लुक देती है।

इस मोपेड में आपको चौड़ा फ्लोरबोर्ड देखने को मिल जाता है। इस चौड़े फ्लोर बोर्ड के निचे आपको बैटरी देखने को मिल जाती है। इस मोपेड में आपको आरामदायक सीट ग्रैब रेल के साथ देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड में आपको पेडल जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है, जो की ओरिजिनल लूना में आते थे। यह पेडल मैन्युअल प्रोपल्शन के लिए काम में आते है।

दमदार परफॉरमेंस

काइनेटिक E लूना में आपको कमाल की परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड में आपको 2 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी इस मोपेड में 110 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में बड़े ही आराम से देदेती है। इस मोपेड में आपको मिड माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है । यह इलेक्ट्रिक मोटर इस मोपेड में 2.68 bhp की पावर पैदा करती है। इस मोपेड की टॉप स्पीड 50 kmph तक जाती है।

विशेषताकाइनेटिक E लूना
बैटरी पैक2 kWh लिथियम आयन
रेंज (किमी)110
पावर (bhp)2.68
टॉप स्पीड (kmph)50
मोटर टाइपमिड माउंटेड इलेक्ट्रिक

किफायती कीमत

काइनेटिक लूना अपने समय की एक किफायती मोटरसाइकिल थी। जो बढ़िया परफॉरमेंस देने के साथ साथ किफायती कीमत पे देखने को मिल जाती थी। काइनेटिक E luna में भी इस बात का ध्यान रखा गया है। इस मोपेड को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया गया है। इस मोपेड की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹70,000 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। यह मोपेड भारत की सबसे ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की सूचि में अपना नाम लिखती है।

ऋण राशिडाउन पेमेंटEMI
₹ 50,000₹ 19,990₹ 1615
₹ 40,000₹ 29,990₹ 1292
₹ 30,000₹ 39,990₹ 968
₹ 20,000₹ 49,990₹ 645

यह भी देखिए: 250Km रेंज व 105Km/h स्पीड के साथ लांच होगी Honda Activa EV, जानिए कीमत