Hero Xoom 160 स्कूटर जल्द ही होगी भारत में लांच, जानिए लांच डेट व कीमत

हीरो की Xoom 160

हीरो मोटोकॉर्प भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी के पास भारतीय टू व्हीलर मार्किट का 35% से भी अधिक का मार्किट शेयर है। यह कंपनी भारत के अंदर अलग अलग प्रकार की टू व्हीलर को लांच करती है, फिर चाहे वो कम्यूटर बाइक हो या चाहे प्रीमियम मोटरसाइकिल। हीरो मोटोकॉर्प भारत के अंदर अपने इनोवेशन, कॉलिटी और कस्टमर सटिस्फैक्शन के लिए जानी जाती है। हीरो मोटोकॉर्प ने अभी हाल ही में अपनी नई और लेटेस्ट हीरो Xoom 160 एडवेंचर स्कूटर को EICMA 2023 में उनवेल किया है।

यह इवेंट इटली में हुआ था। हीरो Xoom 160 पहेली ऑफ रोड ओरिएंटेड स्कूटर है, जो की हीरो मोटोकॉर्प दवारा ले गई है। इस स्कूटर में आपको कमाल की परफॉरमेंस, मॉडर्न डिज़ाइन और एडवांस फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। अगर आप भी आपके लिए एक बढ़िया एडवेंचर स्कूटर की तलश में हो तो आपके लिए हीरो मोटोकॉर्प की Xoom 160 एक बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Xoom 160
Xoom 160

हीरो Xoom 160 में आपको मस्कुलर और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको ऊँचा स्टान्स और मैक्सी स्कूटर का बॉडी वर्क देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको स्प्लिट LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको ट्रांसपेरेंट विसोर भी दिया गया है। इस स्कूटर में आपको स्पोर्टी मफलर और सिंगल पीस सीट भी दी गई है। यह स्कूटर स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

Xoom 160
Xoom 160

हीरो Xoom 160 में आपको 156 cc का लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस कार में 8.05 bhp की पावर और 8.70 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस स्कूटर में आपको हीरो की i3s टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 100 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा यह स्कूटर मत्र 7 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाएगी। इस स्कूटर में आपको 45Kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाएगी।

विशेषतामान
इंजन156 सीसी लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन
पावर8.05 bhp
पीक टार्क8.70 Nm
i3s टेक्नोलॉजीहाँ
टॉप स्पीड100 kmph
0 से 60 kmph का तर्कारुह7 सेकंड
माइलेज45 Kmpl

किफायती कीमत

हीरो Xoom 160 को अभी तक भारत के अंदर लांच नहीं किया गया है। लेकिन हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही इस स्कूटर को भारत के अंदर लांच करेगी। इस स्कूटर को हीरो कंपनी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करेगी। कुछ सूत्रों के अनुसार, इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,10,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,20,000 रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।

यह भी देखिए: Maruti Suzuki जल्द लांच करेगा अपनी 6 नई गाड़ियां, देखिये आकर्षक मॉडल